होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - आतिशबाजी बनाते वक्त हुआ तेज धमाका धमाके से बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा हुआ जमींदोज। हादसे में आतिशबाजी बना रहे 2 लोग दबे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू। सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला मोहल्ले में स्थित मुन्ना आतिशबाज के घर मे हुआ धमाका।
  2.      
  3. प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता का संरक्षण महत्वपूर्ण है – केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
  4.      
  5. नई दिल्ली-100 स्मार्ट सिटी-नए शहरी भारत के असल इन्क्यूबेटर हैं : हरदीप एस.पुरी
  6.      
  7. डायल 112 के प्रभारी अजय अवस्थी को मिली सदर की कमान,जे. पी. सिंह एसओजी से हटाकर बनाये गये एसओ सौरिख,सौरिख के विक्रम सिंह को मिली ठठिया की कमान,इंदरगढ़ एसओ पी. इन बाजपेई गये पीजीआरयू,पीआरओ विजय सिंह बने विशुनगढ़ के प्रभारी,विशुनगढ़ प्रभारी किशन पाल को भेजा गया इंदरगढ़,छिबरामऊ कोतवाल संतोष कुशवाहा भेजे गए तिर्वा,तिर्वा कोतवाल महेश वीर सिंह बने डायल 112 के प्रभारी,अजय कुमार पाठक को एसपी ने बनाया छिबरामऊ कोतवाल,एसपी की तबादला एक्सप्रेस से जिले के पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
  8.      
  9. कन्नौज-एसपी ने 9 इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर का किया तबादला,सदर कोतवाल राजकुमार सिंह बने एसपी के पीआरओ,चुनाव में भाजपा नेताओं को रोकना सदर कोतवाल को पड़ा भारी,एसओ ठठिया कमल भाटी को भी हटाकर बनाया गया एसओजी प्रभारी।
  10.      
 
 
आप यहां है - होम  »  स्वास्थ्य  »  विश्व टीबी दिवस पर निकाली गई जान जागरूकता रैली
 
विश्व टीबी दिवस पर निकाली गई जान जागरूकता रैली
Updated: 3/25/2023 11:28:00 PM By Reporter- KAMiL

विश्व टीबी दिवस पर निकाली गई जान जागरूकता रैली
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर जनपद में शुक्रवार को विश्व टीबी दिवस मनाया गया। इस दिवस पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेन्द्रों पर तपेदिक यानि क्षय रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में जिला क्षयरोग नियंत्रण केंद्र पर विश्व टीबी दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सजीव सम्बोधन दिखाया गया। तत्पश्चात जनजागरूकता रैली को मुख्य अथिति चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, कानपुर मंडल की अपर निदेशक डॉ सरोजबाला सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक रंजन और जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ एपी मिश्रा ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इसके साथ ही गोष्ठी का आयोजन कर क्षयरोग के लक्षण और इलाज के बारे में जागरूक किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर निदेशक ने कहा कि वर्ष 2025 तक जनपद समेत पूरे देश से क्षय रोग समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसी क्रम में शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज वर्ड टीबी डे मनाने का उद्देश्य ही यही है कि लोगों को इस बीमारी के बारे में पूरी तरह जागरूक किया जाए और लक्षण वाले या संक्रमित व्यक्ति का तत्काल इलाज शुरू किया जाए। उन्होंने जनपदवासियों से सक्षम लोगों और संस्थाओं से टीबी मरीजों को गोद लेने की अपील की है।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ने बताया कि इस साल विश्व क्षय रोग दिवस की थीम है, हां! हम टीबी खत्म कर सकते हैं। यह थीम तभी सार्थक होगी। जब इस रोग की समाप्ति के लिए समाज का हर व्यक्ति सहयोग करे। अधिकाधिक लोग निक्षय मित्र के रूप में क्षय रोगियों को गोद लें और उन्हें क्षय रोग से स्वस्थ बनाने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर अब हर माह की 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया जा रहा है। इन दिवस पर तत्काल जांच और तत्काल इलाज शुरू करने की व्यवस्था है। इससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है। 
जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि आज टीबी इकाइयों, डेजिग्नेटेड माइक्रोस्कोपिक सेंटर और गांवों में सामुदायिक स्तर पर जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब हमारा प्रयास क्षय रोग मुक्त ग्राम पंचायतें बनाना है। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति में क्षय रोग की पुष्टि हो जाने पर मरीज को 500 रुपए पोषण राशि प्रतिमाह दी जाती है। यह राशि निक्षय योजना के तहत मिलती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 मेंअब तक 3657 टीबी मरीज खोजे गए और वर्तमान में आठ हज़ार से अधिक मरीजों का उपचार चल रहा है। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक राजीव सक्सेना ने बताया की अगर किसी को दो सप्ताह से अधिक की खांसी, रात में बुखार, पसीने के साथ बुखार, तेजी से वजन घटने, भूख न लगने जैसी दिक्कत हो तो वह संभावित टीबी रोगी हो सकता है। इन लक्षण वाले लोगों को प्रोत्साहित कर टीबी जांच करवाएं। जांच की सुविधा सरकारी प्रावधानों के अनुसार सभी सीएचसी, पीएचसी, जिला क्षय रोग केंद्र और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज सहित 26 टीबी इकाईयों पर उपलब्ध है । कार्यक्रम के अंत में एमओ डॉ रोहिणी यादव ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में जनसामान्य के साथ साथ क्षयरोगी, ट्रीटमेंट सपोर्टर, एचएलएफपीपीटी से बलवान यादव , वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर्स से अजीत कुमार, वर्ल्ड विज़न से राम राजीव सिंह, प्रगति सेवा संस्थान से कल्पना यादव, एफएम कनपुरिया से आरजे, आईसीटीसी कॉउंसलर सहित एनटीईपी के लोग उपस्थित रहे।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
आईएमए ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2023 मनाया
जिला क्षय चिकित्सालय सहित सभी अस्पतालों में मनाया गया 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस'
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) पर विशेष
टीबी उन्मूलन में पनकी क्षेत्र के लोगों को सहूलियत
माहवारी स्वच्छता प्रबंधन में जनपद का ग्राफ बढ़ा
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :