सीएमओ ने कल्याणपुर स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण
U- संततोष जनक साफ-सफाइ न मिलने पर जताया खेद
U- चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल स्वंय देख रेख में सफाई करवाने के दिए निर्देश
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. उदय नाथ ने सुबह 8ः30 बजे कल्याण्धपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा. अविनाश यादव ,आकस्मिक चिकित्साधिकारी डा. राजेश सिंह, डा. अंजली सचान, डा. विपिन राज उपस्थित थे। स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक अवीनाश यादव को निर्देशित किया कि वह स्वयं पर्यवेक्षण कर सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें एवं इस सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
डॉ हरिदत्त नेमी और डॉ उदय नाथ का विवाद शासन के खेमे में जाने से जहां एक आरे मामला कुछ शांत हुआ तो वही दूसरी ओर सीएमओ डॉ उदय नाथ एक्शन मोड में दिखे। सुबह 8ः30 बजे कल्याण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच कर चिकित्सालय परिसर का जायजा लिया और साफ-सफज्ञई समुचित न देख उन्होंने खेद जाते हुए तत्काल सफाई व्यव्स्था को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नियमित चिकित्साधिकारी,कर्मचारियों में एच.एस. रमन पाल सिंह तथा संविदा कर्मचारियों में स्वीपर राजेश एवं उपचारिका श्वेता वर्मा अनुपस्थित पाए गए जिनकाएक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कल्याणपुर डॉ अवनाश यादव को निर्देशित किया है कि चिकित्सालय में सफाई संतोष जनक नहीं पायी गयी गई। चिकित्सालय के आंतरिक एवं बाहरी परिसर में स्वयं निरीक्षण कर साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान पायी गयी अनियमितताओं के सम्बन्ध में बिन्दुवार व्यवस्था सुदृढ़ कराना सुनिश्चित करें तथा अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर 2 दिनो में आख्या प्रस्तुत करें।