रीजेंसी हेल्थ ने अपना नया क्लीनिक किया शुरू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर I हेल्थकेयर संस्थानों में से एक रीजेंसी हेल्थ ने के काज़ी टोला में अपना नया क्लीनिक शुरू किया है। यह क्लीनिक उत्तर प्रदेश में ज्यादा लोगों तक अच्छी और मरीजों की देखभाल करने वाली मेडिकल सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है। कन्नौज और आसपास के क्षेत्रों के लोगों की सेवा के लिए रणनीतिक रूप से स्थित यह नया क्लीनिक अत्याधुनिक जांच और इलाज की सुविधाओं से सुसज्जित है। यह क्लीनिक स्पेशलिस्ट कंसल्टेशन, प्रिवेंटिव केयर, वेलनेस प्रोग्राम, डायग्नोस्टिक सर्विसेज और फार्मेसी जैसी ओपीडी सेवाओं की एक पूरी रेंज प्रदान करेगा। सारी सेवाएं रीजेंसी हेल्थ की पहचान मानी जाने वाली सहानुभूति और बेहतरीन क्लीनिकल एक्सीलेंस के साथ दी जायेगी। रीजेंसी हेल्थ के सीईओ अभिषेक कपूर ने कहा, “कन्नौज में यह नया क्लीनिक हमारे इस मजबूत संकल्प को दर्शाता है कि हम हेल्थकेयर की पहुंच को बढ़ाएं और अच्छी मेडिकल सुविधाएं उन लोगों तक भी पहुंचाएं जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। रीजेंसी में हमारा मानना है कि समय पर संवेदनशील और आधुनिक इलाज तक पहुंच कोई विशेषाधिकार नहीं, बल्कि हर व्यक्ति का अधिकार होना चाहिए। यह विस्तार केवल ढांचे का नहीं है बल्कि यह हर समुदाय के बेहतर स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य में निवेश करने और एक भरोसेमंद स्वास्थ्य साथी बनने की दिशा में उठाया गया एक अहम कदम है।”इस क्लीनिक के लॉन्च के साथ रीजेंसी हेल्थ ने उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी को और मजबूत किया है। इससे राज्य की हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने और लोगों के स्वास्थ्य व कल्याण को बढ़ावा देने में रीजेंसी की भूमिका और भी मज़बूत होती है।
|