होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - आतिशबाजी बनाते वक्त हुआ तेज धमाका धमाके से बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा हुआ जमींदोज। हादसे में आतिशबाजी बना रहे 2 लोग दबे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू। सदर कोतवाली क्षेत्र के जेरकिला मोहल्ले में स्थित मुन्ना आतिशबाज के घर मे हुआ धमाका।
  2.      
  3. प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए जैव विविधता का संरक्षण महत्वपूर्ण है – केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे
  4.      
  5. नई दिल्ली-100 स्मार्ट सिटी-नए शहरी भारत के असल इन्क्यूबेटर हैं : हरदीप एस.पुरी
  6.      
  7. डायल 112 के प्रभारी अजय अवस्थी को मिली सदर की कमान,जे. पी. सिंह एसओजी से हटाकर बनाये गये एसओ सौरिख,सौरिख के विक्रम सिंह को मिली ठठिया की कमान,इंदरगढ़ एसओ पी. इन बाजपेई गये पीजीआरयू,पीआरओ विजय सिंह बने विशुनगढ़ के प्रभारी,विशुनगढ़ प्रभारी किशन पाल को भेजा गया इंदरगढ़,छिबरामऊ कोतवाल संतोष कुशवाहा भेजे गए तिर्वा,तिर्वा कोतवाल महेश वीर सिंह बने डायल 112 के प्रभारी,अजय कुमार पाठक को एसपी ने बनाया छिबरामऊ कोतवाल,एसपी की तबादला एक्सप्रेस से जिले के पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
  8.      
  9. कन्नौज-एसपी ने 9 इंस्पेक्टर और 3 सब इंस्पेक्टर का किया तबादला,सदर कोतवाल राजकुमार सिंह बने एसपी के पीआरओ,चुनाव में भाजपा नेताओं को रोकना सदर कोतवाल को पड़ा भारी,एसओ ठठिया कमल भाटी को भी हटाकर बनाया गया एसओजी प्रभारी।
  10.      
 
 
आप यहां है - होम  »  स्वास्थ्य  »  टीकाकरण में बढ़ेगी सीएचओ की सहभागिता
 
टीकाकरण में बढ़ेगी सीएचओ की सहभागिता
Updated: 3/25/2023 11:32:00 PM By Reporter- Rahul dubay orai

टीकाकरण में बढ़ेगी सीएचओ की सहभागिता
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस जालौन, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की स्वास्थ्य सेवाओं में भागीदारी बढ़ रही है। सीएचओ अब टीकाकरण एवं प्रिवेंटेबिल डिसीज में भी सक्रिय भागीदारी करेगी। इसलिए सीएचओ को इसके लिए दक्ष होना जरूरी है। इस तरह का प्रशिक्षण सीएचओ की क्षमता वृद्धि करने का काम करेगा। यह बात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह ने कही। वह विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से एक होटल में सीएचओ के एक दिवसीय प्रशिक्षण में सीएचओ का मार्गदर्शन कर रहे थे।अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  (वेक्टर बोर्न डिजीज) डॉ अरविंद भूषण ने बताया कि पांच तरह की बीमारियों पर सीएचओ को सीधे तौर पर जोड़ा जा रहा है। इसलिए सीएचओ लकवा, खसरा, गलघोटू, कालीखांसी, नवजात टिटनेस जैसी बीमारियों के बारे में बारीकी से अध्ययन करें। ऐसे मरीज मिलने पर तत्काल उनकी रिपोर्ट जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और डब्लूएचओ के एसएमओ को करें।
​विश्व स्वास्थ्य संगठन की सर्विलांस मेडिकल आफिसर डॉ जूही सूलिया ने नियमित टीकाकरण का महत्व बताते हुए कहा कि यदि बच्चा टीकाकरण से प्रतिर​क्षित है तो उसे बीमारी जल्दी नहीं पकड़ेगी। सही समय पर बच्चों का टीकाकरण कराना जरूरी है। इसके लिए अब आनलाइन मानीटरिंग भी हो रही है। अभी तक आशा, एएनएम के माध्मय से टीकाकरण ​किया जाता रहा है। अब सीएचओ की टीकाकरण में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि नवजात से लेकर पांच साल तक सात बार टीकाकरण किया जाता है। इसलिए सभी टीकाकरण का समय ध्यान से जान लें। टीकाकरण किसी भी हालत में नहीं छूटना चाहिए। डब्लूएचओ के मानीटर इसकी मानीटरिंग करते हैं। उन्होंने गर्भावस्था से लेकर पांच साल तक के टीकाकरण के समय अवधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहां टीका लगाया जाना है और किस मात्रा में लगाया जाना है,  इसके बारे में भी विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि टीडी, हेपेटा​इटिस बी, बीसीजी,  पोलियो, पेंटा, रोटा,एफआईपीवी, पीसीवी, खसरा, विटामिन ए, डीपीटी जैसे टीके लगाए जाते हैं। इनके बारे में अनिवार्य रुप से जानकारी कर लें। उन्होंने ने बताया कि इस तरह का प्रशिक्षण सभी सीएचओ को दिया जाना है। अभी पहले चरण का प्रशिक्षण हुआ है। अप्रैल माह में अगले दो चरणों का प्रशिक्षण होगा।इस प्रशिक्षण में कोंच, डकोर, कुठौंद ब्लॉक की पचास सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पाने वाली औता की सीएचओ सरोज ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से अच्छी जानकारी मिली है। टीकाकरण का समय के बारे में अपडेट हुए हैं। प्रशिक्षण में डॉ एसडी चौधरी, डकोर सीएचसी के अधीक्षक डॉ इदरीश मोहम्मद, डॉ सीएस कंचन, डॉ प्रदीप, अर्चना गुप्ता, विकास चंद्रा, सौरभ मिश्रा, अजय कुमार राठौर आदि मौजूद रहे।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
आईएमए ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2023 मनाया
जिला क्षय चिकित्सालय सहित सभी अस्पतालों में मनाया गया 'विश्व तंबाकू निषेध दिवस'
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस (31 मई) पर विशेष
टीबी उन्मूलन में पनकी क्षेत्र के लोगों को सहूलियत
माहवारी स्वच्छता प्रबंधन में जनपद का ग्राफ बढ़ा
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :