होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. उत्तर प्रदेश-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी
  2.      
  3. उत्तर प्रदेश -राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने प्रयागराज संगम में लगाई डुबकी
  4.      
  5. वाराणसी - फिल्म अभिनेता ब्रह्माजी विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में पहुंचे किया दर्शन पूजन
  6.      
  7. वाराणसी -भारतीय खिलाड़ी स्नेह राणा पहुंची विश्व प्रसिद्ध मां गंगा आरती में
  8.      
  9. कई दिन पुरानी दो कुंटल सड़ी मिठाई बरामद की गई,तीनों कारखानों को सील कर टीम ने चस्पा की नोटिस ,सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर में टीम ने मारा छापा
  10.      
  11. खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई फैक्ट्री में मारा छापा,पांच भाई 3 कारखानों में बना रहे थे केमिकल वाली मिठाई
  12.      
  13. पुलिस और प्रदूषण विभाग कार्रवाई करेगा,फैक्ट्री चल रही थी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे,पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा
  14.      
  15. मच्छर अगरबत्ती की फैक्ट्री में 2 की मौत का मामला,राज्यमंत्री असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की
  16.      
  17. सदर कोतवाली क्षेत्र के इशवा पुर का मामला
  18.      
  19. दबंगों ने किसान के घर पर की थी फायरिंग,तमंचा, कारतूस,फरसा पुलिस ने किया बरामद
  20.      
  21. पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार,मामूली सी बात को लेकर हुआ था विवाद,असलहों से लैस दबंगों ने बोला था हमला
  22.      
  23. दिनदहाड़े गांव में फायरिंग करने का मामला
  24.      
  25. विनीता अवस्थी बनी महिला थाना प्रभारी,रंजना को मिला परिवार परामर्श केंद्र का चार्ज,चौकी इंचार्ज अनौगी मोहन लाल बने नौरंगपुर प्रभारी,ठठिया में तैनात राधामोहन शर्मा भेजे गये अनौगी
  26.      
  27. एसपी ने महिला थाना प्रभारी रंजना पांडेय को हटाया
  28.      
  29. दो महिला इंस्पेक्टर सहित चार के तबादले
  30.      
  31. टिढ़ियापुर में सामने आई गड़बड़ी को लेकर कही बात,सामने आई गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की कही बात,विकास कार्यों में बर्दाश्त नहीं होगा घपला,घपला करने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर
  32.      
  33. असीम अरुण ने बैठक कर दिये सख्त निर्देश
  34.      
  35. ब्लॉक में ग्राम सचिवों के साथ की बैठक
  36.      
  37. मनरेगा के बजट में घपले को लेकर हुए सख्त
  38.      
  39. मंत्री असीम अरुण हुए सख्त
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  कानपुर  »  एक चिंगारी से धधक उठी गारमेंट मार्केट
 
एक चिंगारी से धधक उठी गारमेंट मार्केट
Updated: 3/31/2023 11:11:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

एक चिंगारी से धधक उठी गारमेंट मार्केट।
U-अनवरगंज के बसमंडी में पांच गारमेंट कांप्लेक्स में आग का कहर।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अनवरगंज के बासमंडी की सबसे बड़ी गारमेंट मार्केट में शुक्रवार की रात आग ने जमकर कहर बरपाया। ए आर टावर में शार्ट सर्किट से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में आसपास के 5 कॉप्लेक्स को चपेट में ले लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटे और धुआं आसपास के मकानों और इलाके में फैला तो हड़कंप मच गया। भीशड़ अग्निकांड की सूचना मिलते ही पूरे जनपद की पांच दर्जन दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन आग पर काबू नही पा सकी। तेज हवाओं के चलने के कारण आग ने सभी पांच कॉम्पलेक्स को चपेट में लिया। पाचो मार्केट में करीब 722 छोटे बड़े दुकानदारों की दुकानें और गोदाम है। आग ने लगभग पाँच करोड़ के आसपास का माल जलकर खाक हो गया। आधी रात को ही पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी, डीएम विशाख जी समेत फायर अफसर घटनास्थल पर पहुंच गये।आग का विकराल रूप देखते ही आसपास के जनपदों से दमकल की साठ से ज्यादा गाड़ियां पहुंची पर आग पर काबू नहीं पा सकी।  लखनफ से हाईडेबिल फायर क्रेन भी मंगायी गयी।आग की विकरलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है फायर अफसरों से स्थिति नहीं संभली तो सेना, एयरफोर्स के अफसरों को बुलाया गया। दोपहर तक आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन धूंए के चलते पूरी तरह मार्केट के अंदर अफसर नहीं घूस सके।।समाचार लिखे जाने तक एक व्यक्ति लापता था। अनवरगंज थाना क्षेत्र में ए ऑर टॉवर के एक नम्बर कॉम्पलेक्स में रात करीब सवा एक बजे शाट सर्किट से आग लग गयी। एक के बाद एक दो धमाके हुए जिसके बाद चौकीदार ने शोर मचाया। मार्केट के अंदर करीब एक दर्जन मजदूर सो रहे थे। आग की लपटे और दम घोंटू धूंआ उठते ही सभी जान बचाकर भागे। महज बीस मिनट में ही आग ने ए आर टॉवर के 2 नम्बर कॉप्लेक्स को पहले चपेट में लिया। यहां कपड़ों की गांठे गलियारे में रखी थी जिससे आग तेजी से फैलती चली गयी। आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के पांच थानों की पुलिस फोर्स पहुंची। दमकल की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी। तेज हवा चलने के कारण आग ने देखते ही देखते मसूद कॉम्पलेक्स, हमराज कॉमप्लेक्स, अर्जनु कॉम्पलेक्स को अपनी चपेट में ले लिया। पांच कॉम्पलेक्स में आग को फैलता देख फायर अफसरों के हाथ पांव फूल गये। सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी भी पहुंचे। उन्नाव, फतेहपुर, कानपुर देहात समेत आर्मी व अर्मापुर से दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। चारों तरफ से आग को बुझाने की कोशिश में अफसर जुट गये। लेकिन आग फैलती जा रही थी। धूंआ और आग की लपटों के चलते पुलिसकर्मियों समेत बचावकर्मी सौ मीटर से ज्यादा की दूरी से आग पर पानी डालने को मजबूर थे। सुबह करीब चार बजे तक आग की लपटे निलकती रही। आसपास बांस मंडी स्थित थी जिससे वहां आग फेलने का खतरा देखकर पुलिस ने बांस बल्लियों को हटवाना शुरू कर दिया। तब तक आग कॉम्पलेक्स से जुड़े एसबीआई बैंक तक पहुंची तो दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने यहां मोर्चा संभाला। सामने चौड़ी रोड होने के चलते दमकल कर्मी आगे से आग बुझाने में लगे रहे पर पीछे संकरा रास्ता होने के चलते दमकल वहां तक पहुंचने में नाकाम रही जिससे पीछे की तरफ आग बढ़ती गयी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शासन ने लखनफ से हार्डबिल फायर क्रेन भेजी जो सुबह 6 बजे घटनास्थल पर पहुंच गयी। वॉटर क्रेन के जरिये पांच मंजिला कॉम्पलेक्स में आग बुझाने का कार्य शुरू हुआ तब जाकर आग की लपटों पर लगाम लगना शुरू हुआ। मौके पर एयर फोर्स के अफसरों समेत सेना के जवान भी पहुंचे और डी घेरा बनाकर थ्री साइट प्लानिंग के जरिये आग पर काबू करने का प्रयास किया। सुबह दस बजे तक सभी कॉम्पलेक्स की आग तो बुझ गयी पर अंदर रखा माल सुलगता रहा।

दमघोंटू धूंए के चलते एयरमास्क लगाये सेना के जवान भी अंदर नहीं जा पा रहे थे करीब दो बजे आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद अफसर और फायर अफसर मार्केट के अंदर पहुंचे तो अंदर राख हो चुका माल रखा पड़ा था। व्यापारियों ने बताया कि करीब दो सौ करोड़ के आसपास का आग से नुकसान हुआ है। देर ष्षाम तक आग से किसी व्यक्ति के साथ अनहोनी की खबर नहीं थी। हालाकिं दो तीन लोग मिषिंग बताये जा रहे।
- डिप्टी सीएम ने किया घटना स्थल का दौरा।
अग्निकांड के बाद जहां एक तरफ मुखमंत्रीं ने दुख प्रकट किया तो वहीं दोपहर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का दौरा करने के साथ पीड़ित व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी हरसंभव मदद सरकार करेगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि आग पर काबू लिया गया है। अंदर की तरह कही कहीं आग सुलगने की आशंका है बचाव कार्य में पूरा परसाशन जुटा हुआ है।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
फुटबॉल ग्राउंड से सरसैया घाट चौराहा तक निकलेगी तिरंगा यात्रा
तीन छात्रों का अडानी विल्मर ग्रुप में 7 लाख के पैकेज पर चयन
छह छात्र छात्राओं का बिरला की एडेंट्ज ग्रुप की जुआरी इंडस्ट्रीज में 5 लाख के पैकेज पर चयन
सड़क सुरक्षा पर चलाया जागरूकता अभियान
केंद्रीय कृषि मंत्री की अगुवाई में राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-खरीफ अभियान
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :