प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पापुआ न्यू गिनी के गवर्नर जनरल के साथ बैठक
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन के दौरान 22 मई 2023 को पोर्ट मोरेस्बी के गवर्नमेंट हाउस में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे से मुलाकात की।गवर्नर-जनरल ने देश की अपनी पहली यात्रा पर आये प्रधानमंत्री का पापुआ न्यू गिनी में गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों राजनेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विकास साझेदारी के महत्व समेत अन्य विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिन्हें वे और मजबूत बनाने पर सहमत हुए।
|