‘सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा’ व ‘एक कदम सुपोषण की ओर’ अभियान आज से शुरू।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर कानपुर नगर जनपद में ‘सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा’ व ‘एक कदम सुपोषण की ओर’ अभियान सात जून से शुरू किया जाएगा। यह अभियान स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) के संयुक्त सहयोग से संचालित किया जाएगा। इस संबंध में सीएमओ कार्यालय के आरसीएच सभागार में मंगलवार को जनपदीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। । कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ आलोक रंजन की अध्यक्षता में किया गया। इसमें स्वास्थ्य व आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को विस्तृत जानकारी दी गई। सीएमओ ने बताया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अभियान (22 जून तक) का उद्देश्य शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं निर्जलीकरण की रोकथाम के लिए बाल्यावस्था (पाँच वर्ष तक के बच्चों) में दस्त के दौरान ओआरएस व जिंक के उपयोग के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना, समुदाय स्तर तक ओआरएस व जिंक की उपलब्धता, स्वच्छता व हाथों को साफ रखने से विभिन्न रोगों से परिवार को सुरक्षित रखने तथा कुपोषित व अतिकुपोषित बच्चों में डायरिया व कुपोषण की रोकथाम करना है। वहीं ‘एक कदम सुपोषण की ओर’ अभियान (6 जुलाई तक) गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ कुपोषित बच्चों के लिए चलेगा। इसका उद्देश्य गर्भवती व धात्री महिलाओं तक फोलिक एसिड, आयरन फॉलिक एसिड, कैल्शियम एवं एल्बेन्डाजॉल की उपलब्धता व सेवन को बढ़ावा देना, कुपोषित बच्चों तक आयरन सीरप, एल्बेन्डाजॉल, विटामिन-ए एवं मल्टी विटामिन की उपलब्धता व सेवन को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना है। इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी तक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही इनके सेवन के लिए जागरूकता भी प्रदान की जायेगी एवं लक्षित समूह को पोषण सम्बन्धी जानकारी व परामर्श दिया जाएगा।सीएमओ ने समस्त अधीक्षकों, चिकित्सा प्रभारियों, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों व अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी नगरीय व ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर ज़िंक ओआरएस कॉर्नर बनाए जाएँ, बच्चों को साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जाए। घरेलू आहार का सेवन करने के लिए समुदाय को प्रेरित करें। शहरी व ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता समिति में ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी पीएचसी-सीएचसी पर पर्याप्त मात्रा में ज़िंक ओआरएस उपलब्ध रहें। कम वजन वाले बच्चों को प्राथमिकता देना।
|