होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. साथी के साथ मारपीट से उत्तेजित विभाग के अन्य कर्मचारी पहुँचे कोतवाली दी तहरीर,मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के मक्का पुरवा का ।
  2.      
  3. मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर बायरल।
  4.      
  5. विभाग के इस बसूली अभियान में ग्रामीण ने विभाग के कर्मचारी से की मारपीट।
  6.      
  7. विभाग की टीम बिजली बिल के बकाया भुगतान के लिए गाँव चला रही चेकिंग अभियान।
  8.      
  9. कन्नौज-बिजली विभाग की टीम से ग्रामीण ने की मारपीट ।
  10.      
  11. जिला कलेक्ट्रेट में सौंपा गया मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन।
  12.      
  13. हत्यारों की गिरफ्तारी, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग।
  14.      
  15. कन्नौज तहसील से कलेक्ट्रेट तक बार काउंसिल ऑफ उत्तर भारत का प्रदर्शन।
  16.      
  17. कन्नौज - कासगंज में महिला अधिवक्ता के अपराह्न के बाद हत्या मामले में अधिवक्ताओं का आक्रोश।
  18.      
  19. जांच में दोषियों को बख्शा नही जाएगा- सीएमएस
  20.      
  21. कन्नौज- तेज बुखार से मासूम की मौत, परिजनों में आक्रोश,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप
  22.      
  23. मामला एक्सप्रेस वे पर कन्नौज जिले के थाना ठठिया के बहसुइया गांव/कानपुर नगर के अरौल के 210.500 प्वाइंट कट का
  24.      
  25. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर लोडर की टक्कर से टूरिस्ट बस खंदक में उतरी लोडर सवार पति-पत्नी सहित तीन घायल
  26.      
  27. कन्नौज- कन्नौज में टला बड़ा हादसा
  28.      
  29. शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए आदेशित किया ।
  30.      
  31. तत्काल गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए निर्देशित किया ।
  32.      
  33. गूगल मीट के माध्यम से दिए एस पी अमित कुमार आनन्द ने निर्देश ।
  34.      
  35. फरियादियों की समस्या के समाधान के लिए संबंधित प्रभारी निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष को दिए निर्देश
  36.      
  37. कन्नौज -एसपी अमित कुमार आनन्द ने जनता दर्शन में आये फरियादियों की सुनी समस्याएं।
  38.      
  39. गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  देश/विदेश  »  अनवरगंज से मंधना रेलवे एलिवेटेड ट्रैक" के संबंध में सांसद ने की रेल मंत्री से मुलाकात
 
अनवरगंज से मंधना रेलवे एलिवेटेड ट्रैक" के संबंध में सांसद ने की रेल मंत्री से मुलाकात
Updated: 7/19/2023 8:51:00 PM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

अनवरगंज से मंधना रेलवे एलिवेटेड ट्रैक" के संबंध में सांसद ने की रेल मंत्री से मुलाकात |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर  | शहर के 40 लाख जनता कों  जाम की समस्या से समाधान दिलाने के लिये बहु प्रतिक्षित अनवरगंज से मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रेक बनाये जाने का सपना अब शीघ्र साकार होता नज़र आ रहा है ।  सांसद सत्यदेव पचौरी के भागीरथ प्रयासों के चलते शहर की जनता के लिये गंभीर समस्या बनचुके अनवरगंज से मंधना रेलवे ट्रेक कों एलीवेटेड ट्रैक बनने की राह अब शीघ्र ही साकार रूप लेगी नए सदन में लोकसभा के पहले सत्र पूर्व रेल मंत्र अश्वनी वैष्णव से मिलने पहुंचे सांसद ने उनके जन्मदिन के अवसर पर हुई मुलाकात के दौरान उन्हें पुष्प गुच्छ देकर शुभकामनाएं भी दी । जिसके बाद शहर के आधारभूत ढाचे कों नवीन स्वरुप में प्रदान करने के लिये अनवरगंज -मंधना एलोवेटेड रेलवे ट्रेक के बावत विस्तृत चर्चा भी हुई । इस वावत सांसद पचौरी ने रेल मंत्री से कहा की वे जनमानस की प्रत्येक समस्या के निदान के लिये संकल्पित है । और 2024 से पहले ही शहर के विकास में सभी अपूर्ण कार्यों कों अंतिम रूप  दिए जाने व समय से विलंबित विकास कार्यों कों वर्षान्त तक शीघ्र शुभारम्भ किये जाने के साथ ही शहर वासियो के लिये रेलवे एलोवेटेड ट्रेक समस्या कों प्राथमिकता के आधार पर लिये जाने हेतु अनवरगंज - मंधना  एलोवेटेड रेलवे ट्रेक बनाये जाने कों लेकर अपनी बात भी कही जिस पर केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने कानपुर को शीघ्र जाम के नासूर से निजात दिलाने के लिए पूर्ण आश्वासन दिया है रेल मंत्री ने अपने शैक्षिक काल के दौरान आईआईटी में बिताए कई वर्ष की यादों को साझा करतें हुए कहा है कि मैंने उस समय दौरान से ही जाम की समस्या को खुद कई बार रूबरू हुए  है । इसलिए जनता के दर्द को भली भांति जानते है । उन्होंने इस विषय पर यूपी सरकार से वार्ता भी की है नीति आयोग से स्वीकृति के बाद शीघ्र ही उपरोक्त प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर करवाने हेतु भी आश्वस्त किया है अनवर गंज से मंधना एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की कैबनेट से मंजूरी के बाद कानपुर में इस एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का शीघ्र श्री गणेश होगा । इस बावत सांसद ने रेल मंत्री श्री वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा कानपुर की 40 लाख की आबादी को इस एलिवेटेड ट्रैक के रूप में शीघ्र मिलने वाले उपहार से जाम से जहां निजात मिलेगी वही जीटी रोड पर सुचारू आवागमन संभव हो सकेगा । उन्होंने कहा कि अनवरगंज मांधना रेलवे एलिवेटेड ट्रैक के बनने से कानपुर का चतुर्मुखी विकास होगा । उधामियो को इससे बड़ी राहत के साथ विकास को भी बढ़ावा मिलेगा । जिससे रोज स्कूल जाने वाले बच्चों को एवं जाम कें दौरान एंबुलेंस को सुगम रास्ता भी मिल सकेगा ,जिससे मरीजों को चिकित्सीय उपचार हेतु अब जाम से जूझना नही पड़ेगा । उन्होंने कहा की विगत 75 वर्षो से कानपुर में चली आ रही इस समस्या से शीघ्र समाधान मिलने से कानपुर को पुनः औद्योगिक स्वरूप वापसी की राह आसान होगी ,  पचौरी ने कहा की कानपुर स्मार्ट सिटीयों में प्रदेश के 8 वें स्थान पर कानपुर शहर का नाम आता है । इसलिए प्रधानमंत्री की भी इच्छा हैँ कि कानपुर शहर औद्योगिक विकास के रास्ते बने और जनमानस को सभी जन सुविधाएं प्राप्त हो सके । साथ ही साथ समय रहते 2024 से पहले इस ट्रैक की स्वीकृति दिलाने का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देते हुए उन्हें कानपुर की जनता की ओर से उन्हें साधुवाद दिया है अनवरगंज-मंधना एलीवेटेड रेलवे ट्रैक बनाने के दौरान रेलवे रावतपुर और कल्याणपुर रेलवे स्टेशन को खत्म कर देगा। इसकी जगह विश्वविद्यालय के सामने दलहन अनुसंधान संस्थान की जमीन लेकर नया स्टेशन बनाया जाएगा। इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए ऊपरी हिस्से पर जाने के लिए सीढिय़ां और लिफ्ट तो होंगी ही। इसके साथ ही यात्रियों की संख्या को बढ़ाया जा सके, इसके लिए मेट्रो के विश्वविद्यालय और एसपीएम को सीधे ऊपर ही ऊपर इससे जोड़ा जाएगा। रेलवे स्टेशन एक छोर पर विश्वविद्यालय स्टेशन से जुड़ेगा और दूसरे छोर पर एसपीएम स्टेशन से। दोनों स्टेशन के कानकोर्स के हिस्से से यह रास्ता बनाया जाएगा। इसके बाद मुंबई, दिल्ली, मथुरा, कन्नौज, फर्रुखाबाद की ओर से आ रहे यात्रियों को अनवरगंज या सेंट्रल स्टेशन तक जाने की जरूरत नहीं होगी। वे यहां उतर कर मेट्रो से अपने गंतव्य जा सकेंगे।

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
जन्म शताब्दी सम्पूर्ति महोत्सव के उपलक्ष्य में सौ विशिष्ट विद्वतजनों एवं भक्तों का किया सम्मान
2024-25 बजट रोजगार सृजन को बढ़ावा देगा आशीष कुमार चौहान
अरविंद केजरीवाल की जमानत पर HC ने लगाई रोक
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ
कन्नौज लोकसभा से जीत का सेहरा इस बार अखिलेश के सर
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :