डबल इंजन की सरकार मे अपराधियों की पौ बारह:विवेक नरायन मिश्र
-अपहरण के अपराधी वादी के खिलाफ लिखा रहे रिपोर्ट
-पालिकाध्यक्ष के बेटे पर नहीं लिखी बंधक बनाने की रिपोर्ट
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ नेता एवं प्रमुख इत्र व्यवसाई विवेक नरायन मिश्र ने आज आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार में अपराधियो की पौ बारह है।अपहरण के अपराधी वादी के एवं पूरे परिवार के खिलाफ रिर्पोट लिखा रहे है।पर्यटक आवास ग्रह मे पत्रकारो से वार्ता करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि इस समय कन्नौज में उल्टी गंगा बह रही है।लगता है कन्नौज में योगी सरकार नहीं है।श्री मिश्र ने कहा कि मेरे पुत्र अंकित मिश्रा को वर्तमान पालिकाध्यक्ष कौसर जहां के पुत्र हरीम अहमद ने 22 घंटे तक अपने घर पर बंधक बनाया और उस दौरान शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।कोरे कागजों और चेकों पर जबरदस्ती अंकित मिश्रा से हस्ताक्षर कराए।उनका लैपटॉप,पासपोर्ट और नगदी छीन ली। 112 डायल पुलिस ने मेरे पुत्र को उनके आवास पहुंच कर मुक्त कराया।पूर्व पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद रईस ने मेरे पुत्र से अपने मनमाफिक बयान भी दिलवाए। श्री मिश्र ने कहा कि उन्होंने इस घटना की एफ.आई.आर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी लेकिन उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई न ही लूट और बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज किया गया और उल्टे उनके व उनके पूरे परिवार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया गया।यह मुकदमा अपने पाप को छुपाने के लिए किया गया है।श्री मिश्र ने कहा कि जिस तरह मेरे साथ यह घटना हुई मेरे पुत्र को बंधक बनाया गया।ऐसा किसी और के साथ न हो इसलिए मैं जनता की अदालत में आया हूं।सभी का सहयोग मैं चाहता हूं।