मेरी माटी मेरा देश अभियान में अमृत कलश 15 को सभी ब्लॉकोंं में रखे जायेगें।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। लगातार चल रहे अभियान एवं आगामी अभियानों को लेकर हुई बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान 13 सितंबर को प्रत्येक ग्राम सभा में पूर्ण हो रहा है। 14-15 सितंबर को ग्राम सभाओं एवं वार्ड से एकत्र की गई माटी को अमृत कलश में इकट्ठा कर प्रत्येक ब्लॉक रखा जाएगा ।
-15 से पीएम सम्मान निधि अभियान प्रारंभ
इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्म्मान निधि योजना के विस्तार एवं प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस योजना को नीचे स्तर तक ले जाना है इस अभियान को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता देखेंगीं, उनके साथ सह संयोजक के रूप में प्रेमनाथ बिश्नोई, महेंद्र तिवारी रहेंगे।श्री पाल ने कहा कि लाभार्थियों के लिए सुरक्षा जाल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है ताकि उन्हें अपनी अन्य जरूरत के लिए अनौपचारिक उधार के ऊपर निर्भर न रहना पड़े। इसमें पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पी एम सुरक्षा बीमा योजना,पी एम जन धन योजना,पीएम श्रम योगी मानधन योजना,वन नेशन वन राशन कार्ड,जननी सुरक्षा योजना,पी एम मातृ वंदन और अन्य निर्माण श्रमिक अधिनियम के तहत पंजीकरण है।उन्होंने बताया कि कुछ स्ट्रीट वेंडर जैसे नाई की दुकान, मोची, पान की दुकान कपड़े धोने की दुकान, सब्जी बेचने वालों की दुकान,फल बेचने वालों की दुकान,चाय का ठेला खोखा ब्रेड पकोड़ा फेरीवाला वस्त्र बेचने वाला किताबें स्टेशन गाड़ी वाला एवं अन्य तरीकों से रेहड़ी पटरी से अपना एवं अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे लोगों की मदद होगी।बैठक में मुख्य रूप से क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी, पवन प्रताप सिंह, अनूप अवस्थी, प्रमोद अग्रहरि, आलोक शुक्ला, अचल गुप्ता सहित सभी मॉनिटरिंग टीम के सदस्य मौजूद रहे।
|