कार्यकर्ता एक एक वोट की कीमत समझें, एसआईआर में जुटें- अनूप गुप्ता
- भाजपा की आईटी टीम घर घर पहुंच कर लोगों को Ecinet मोबाइल ऐप डाउन लोड कराएगी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।भाजपा प्रदेश महामंत्री, एमएलसी एवं क्षेत्रीय प्रभारी अनूप गुप्ता ने केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में बैठक कर किदवई नगर और छावनी विधानसभा की विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर अभियान की समीक्षा की।भारतीय जनता पार्टी 28 से 6 फरवरी तक विशेष अभियान चला कर विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर में पूरी ताकत से जुटेगी। अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता घर घर पहुंच कर प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल करेंगे।इसके लिए जिला और विधानसभा स्तर पर दस दस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने शक्तिकेंद्र स्तर पर शक्तिकेंद्र प्रभारी, शक्तिकेंद्र प्रवासी और शक्तिकेंद्र संयोजक को जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी ने बूथों पर होने वाले एसआईआर अभियान में कार्यकर्ताओं की सक्रियता और जमीनी हकीक़त की मॉनिटरिंग लिए प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारियों के अलावा कई वरिष्ठ नेताओं शक्ति केंद्र प्रवासी बनाकर भेजा जा रहा है। प्रत्येक शक्तिकेंद्र पर लगभग 6 से 7 बूथ आते हैं। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के फार्म 6 भरवा कर बीएलओ के पास जमा कराएं। स्मार्ट फोन एंड्रॉयड फोन चलाने वाले पांच से दस कार्यकर्ताओं की टोली प्रत्येक शक्तिकेंद्र स्तर पर बनाई जाएगी। यह टोली गली गली और घर घर पहुंच कर स्मार्ट फोन एंड्रॉयड फोन चलाने वाले लोगों को प्ले स्टोर में जाकर भारत निर्वाचन आयोग के ईएसआईएनइटी मोबाइल ऐप को डाउनलोड कराएंगे। क्षेत्रीय प्रभारी अनूप गुप्ता ने उदाहरण देते हुए बताया कि राजस्थान के कांग्रेस पार्टी के नेता सीपी जोशी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें विधानसभा चुनाव में एक वोट से हार का मुंह देखना पड़ा और राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद से हांथ धोना पड़ा। मनीष त्रिपाठी ने बताया कि एसआईआर के तहत घर घर सम्पर्क अभियान की प्रतिदिन बूथों से रिपोर्टिंग लेकर लखनऊ प्रदेश मुख्यालय भेजी जाएगी। प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री बालचंद्र मिश्र, विधायक महेश त्रिवेदी,अनीता गुप्ता, सुनील तिवारी, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, रघुनंदन भदौरिया, विनोद शुक्ला ,प्रकाश वीर आर्य,राधेश्याम पांडेय, रामदेव शुक्ला, रीता शास्त्री,जय प्रकाश कुशवाहा,पंकज द्विवेदी, केके सचान आदि मौजूद रहे |