गंगा टास्क फोर्स ने मनाया विश्व ओजोन दिवस | 
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भारतीय सेना की 137 सी ई टी एफ टी ए बटालियन 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने राजीव गांधी पार्क, किदवई नगर, में सर्वजन कल्याण परिषद के साथ मिलकर विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर जन जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऋषभ मिश्रा, विशाल मिश्रा, शैलजा रावत उपस्थित रहे तथा गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार समरजीत सिंह और 17 एनसीसी बटालियन के 45 कैडेट मौजूद रहे।गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल वेदव्रत वैद्य की दिशा निर्देशन पर गंगा सफाई की जागरूकता अभियान घाट स्वच्छता पौधरोपण विगत 5 सालों से चलाया जा रहा है। इस अवसर एन सी सी कैडेट और वहां पर उपस्थित लोगों को विश्व ओजोन दिवस के बारे में बताया। प्रतिवर्ष 16 सितंबर को मनाया जाने वाले विश्व ओजन संरक्षण दिवस का मुख्य उद्देश्य ओजोन परत को  किस-किस  घटक द्वारा ओजोन की परत को हानि पहुंचती है इसके बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई और सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट किरणें किस प्रकार से लोगों के जनजीवन को, हमारी धरती को पर्यावरण को और यहां के रहने वाले जीव जंतुओं पर किस प्रकार अपना दुष्प्रभाव डालती है इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और लोगों को इस चीज की शपथ भी दिलाई गई कि वह पर्यावरण को स्वच्छ हरा-भरा और अपने आसपास के इलाके की साफ सफाई को हमेशा ध्यान रखें।होने वाले नुकसान से धरती पर आने वाले संकट से लोगों को आगाह करना और इसके संरक्षण हेतु जागरूकता पैदा करना है। 
 
 
						
                                        
                     |