विस अध्यक्ष ने शहर के समग्र विकास पर अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में शहर के समग्र विकास की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में महापौर प्रमिला पाण्डेय, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी विशाख जी0, एमडी केस्को सैमुअल पॉल, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में रामादेवी से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क के दोनों तरफ एयरपोर्ट साइड व एचएएल साइड में जल भराव व सीवरेज की समस्या हेतु सम्बन्धित विभागों द्वारा सर्वे कर एक कार्य योजना तैयार कर समस्या का समाधान कराया जाए।
रामादेवी चौराहे पर रोड वाईडिंग इत्यादि का कार्य होना था जो अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है, सम्बन्धित विभागों द्वारा समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराया जाए। रामादेवी में लगने वाली सब्जी मण्डी को आस-पास स्थान चिन्हित कर शिफ्ट कराये जाने के सम्बन्ध में नगर निगम के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्थान का चिन्ह्यांकन कर लिया गया है, जिसमें सड़क आदि का निर्माण कार्य प्रारम्भ है, शीघ्र ही सब्जी मण्डी को चिन्हित स्थान में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बारिश के मौसम से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को सम्बन्धित विभागों द्वारा चिन्हित कर कार्ययोजना तैयार कर ली जाए तथा बरसात समाप्त होने के पश्चात प्राथमिकता से उनकी मरम्मत कराई जाए। आवास योजना की समीक्षा में काशीराम शहरी गरीब आवास योजना व आसरा योजना के लाभार्थियों को आवास आवंटन हेतु अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा कराकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए आवास आवंटित कराया जाये। केडीए की कॉलोनी जो नगर निगम को हस्तान्तरित नहीं है उनमें नगर निगम व केडीए समन्वय स्थापित कर नियमानुसार उनको हस्तान्तरित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाए। केडीए में मकान का नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को सरल व समयबद्ध बनाया जाए, जिससे लोग अपने मकान का नक्शा आसानी से पास करा सकें उन्हें नक्शा पास कराने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।केस्को द्वारा बांस-बल्लियों में लगे विद्युत तारों का चिन्हाकन कर उसमें पोल लगवाकर स्थायी विद्युत लाइन लगवायी जाए, जिससे कहीं पर विद्युत आपूर्ति में कोई समस्या उत्पन्न ना हो तथा किसी प्रकार के दुर्घटना होने की सम्भावना न रहे।सैमसी झील के सौन्दर्यीकरण की समीक्षा में अवगत कराया गया कि सौन्दर्यीकरण का लगभग कार्य पूर्ण कर लिया गया है, अवशेष कार्य प्रगति पर है, जिसके सम्बन्ध में निर्देश दिये गये कि अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करा लिया जाये। कैन्ट फ्लाई ओवर के नीचे छतिग्रस्त सर्विस लाइन के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि सर्विस लाइन की शीघ्र मरम्मत करायी जाये, जिससे आवागमन में कोई समस्या उत्पन्न न हो।