आपरेशन दृष्टि” अभियान में लगे कैमरों की सहायता से गुमशुदा को किया सकुशल बरामद |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | पटना से नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से एक परिवार जिसमें जमुना गोस्वामी पुत्र रामचंद्र गोसाई तथा उनके पुत्र सत्येंद्र कुमार और उनकी पुत्रवधू गायत्री देवी निवासीगण हरनीचक थाना फुलवारी शरीफ पटना बिहार उम्र करीब 74 वर्ष हालपता आरजेड 371 / 394 गली नंबर 9 शिवपुरी वेस्ट सागरपुर थाना सागरपुर दिल्ली भी थी, नई दिल्ली जा रहे थे। उपरोक्त ट्रेन 22 सितम्बर को सुबह कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पहुँची थी क्योंकि जमुना गोस्वामी उपरोक्त की मानसिक स्थिति से स्वस्थ नहीं है तथा भूल जाने की समस्या है जिसके कारण जमुना गोस्वामी कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर उतर कर बिना बताए चले गए। परिवारीजन जब दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे तो अपने पिता को न देखकर परिवारीजनों ने पुलिस से सम्पर्क किया तो कैमरे की मदद से पता चला कि जमुना गोस्वामी जी कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर सुबह प्लेटफार्म सं0- 02 पर उतर गए थे। जिसके बाद थाना प्रभारी रेलबाजार के कुशन निर्देशन में चौकी प्रभारी रेलबाजार व (क) संजीव कुमार द्वारा “ आपरेशन दृष्टि ” अभियान में लगे कैमरों की सहायता से गुमशुदा जमुना गोस्वामी को ट्रेस करते हुए सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है, गुमशुदा के परिजनों द्वारा अतिशय धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
|