बुढवा मंगल पर सुंदर काण्ड व भंडारे की रही धूम
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। बुढवा मंगल पर आज पूरा कन्नौज हनुमान जी की भक्ति मे डूबा रहा। कही पर सुंदर काण्ड तो कही पर भण्डारे के आयोजन किये गये।छोटे बाला जी मंदिर महादेवी घाट पर सुबह सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। पाठ के समापन के बाद भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकडो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।श्री बाला जी गेस्ट हाउस गैस एजेन्सी रोड पर अमित दुबे के संयोजन में सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। कथाव्यास प्रशान्तानन्द चदंन ने संगीतमय सुंदरकाण्ड प्रस्तुत कर सभी को गद गद कर दिया।श्री संकट मोचन मंदिर रेलवे रोड सरायमीरा में बुढवा मगल पर भजन संन्ध्या का आयोजन किया गया।गणेश महोत्सव मे कटरा नरेश के पण्डाल में भी सुदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया।मोहल्ला ठकुराना मे गणेश महोत्सव पण्डाल मे दूर्वा अभिषेक के बाद सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन हुआ। रात मे रासलीला का मंचन हुआ।श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर बाबा कुंआ में आज भव्य श्रंगार के बाद शाम को सुंदर काण्ड पाठ का संगीतमय आयोजन हुआ बाद में प्रसाद वितरित किया गया।