" सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास कार्यों में जनपद को दसवां स्थान : जिलाधिकारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आज जनपद कानपुर नगर अप्रैल माह में सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास के मामले में पूरे प्रदेश में टॉप 10 में अपना स्थान बना लिया है। इस पर उन्होंने कहा, विकास कार्यों के मामले में कानपुर नगर जैसा विशाल महानगर का टॉप 10 में स्थान बनाना विशेष उपलब्धि है। वहीं, सीएम डैशबोर्ड में राजस्व एवं विकास कार्यों की समग्र रैंकिंग में जनपद को 46 वाँ स्थान प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि कल सीएम डैशबोर्ड में राजस्व के अंतर्गत जनपद ने 41वीं से खिसककर 61वीं रैंक प्राप्त किया है, जिसमें सुधार हेतु जिलाधिकारी ने अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं ।
यहां यह भी बता दें कि अप्रैल माह में ही विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।