दिवाली पूजन का सायंकाल प्रदोष शुभ अमृत बेला होने से सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | गणित कर्ता राम प्रकाश शुक्ल ने बताया कि दीपावली पूजन मुहूर्त रविवार 12 नवम्बर को व्यापार/ व्यवसाय/ फैक्ट्री /कारखाना आदि के लिए पहला मुहुर्त -सुबह 8.19 से 9.30तक चंचल वेला सामान्य दूसरा मुहुर्त सुबह 9.40 से 12.44 तक लाभ अमृत अभिजित वेला होने से सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है तीसरा मुहुर्त दोपहर 1.43 से 03.04मिनट तक शुभ वेला श्रेष्ठ है! घर मकान बंगला फ्लैट दुकान आफिस के लिए सायंकाल 5.46 से 9बजे तक प्रदोष शुभ अमृत वेला होने से सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है फिर रात्रि 09.04 मिनट से 10.40 मिनट तक सामान्य मुहुर्त चंचल वेला मिलेगी,बही खाता पूजन श्री यंत्र पूजन महानिशीथ पूजा अर्चना और आदि शंकराचार्य कृत कनकधारा स्तोत्र का पाठ अनुष्ठान करने के लिए रात्रि 12.28 से 03.40 मिनट का मुहुर्त जिसमें स्थिर लग्न सिंह लाभ की वेला होने से कार्य की सफलता के लिए सर्वोत्तम मुहुर्त है |
|