बैकुंठआश्रम अश्वतीर्थ तपोभूमि पर हुई दिव्य महाआरती
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कन्नौज में पुण्य सलिला मां गंगा के तट मेहंदीघाट के पास बैकुंठआश्रम -अश्वतीर्थ तपोभूमि ऋषिनगर में आज नमामि गंगे सेवा समिति के तत्वाधान में सिद्ध संत हाथीराम दास जी बाबा की कुटिया के पास सदैव की तरह गंगा महाआरती व दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आश्रम के विकास और व्यवस्थाओं के सुंदरीकरण को लेकर चर्चा हुई बैठक में आश्रम व क्षेत्र से जुड़े कई गणमान्य लोग व साधु संतों की उपस्थित रही सभी ने अपने अपने सुझाव दिए संतो वैदिक चर्चा व महाआरती से आश्रम का वातावरण दिव्य व मनोहारी हो गया।इस मौके पर आश्रम के पुजारी बाबा मदन गिरी जी,पंडित गोविंद दुबे महाराज जी,अनिल दिवेदी मनीषी,कमलकिशोर दुबे,विकास कुशवाहा,अजय शुक्ला कुट्टू पांडेय,सुमित दिवाकर,सर्वेश दुबे प्रधान, रामविलास यादव मौजूद रहे।