गौशाला सोसायटी ने किया अति विशिष्ट अतिथियों का सम्मान |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | गोपाष्टमी के उपलक्ष्य में गौ-पूजन व विशाल शोभायात्रा का आयोजन कानपुर गौशाला सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ जहां सबसे पहले गायो का पूजन किया गया।तत्पश्चात विभिन्न झांकियों व बैण्डबाजो से सुसज्जित शोभा के साथ गौमाता की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी ये यात्रा फूलबाग गणेश उद्यान गांधीभवन से बिरहाना रोड, नयागंज, शक्करपट्टी, कलक्टरगंज होते हुए कोपरगंज में समापन हुई इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप मे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, नगर सांसद सत्यदेव पचौरी,विधायक अमिताभ बाजपेई
,महापौर प्रमिला पाण्डेय, मौजूद रही। इस अवसर पर सांसद पचौरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहां कि कानपुर में ये गौशाला सोसायटी लगभग 35 वर्ष पुरानी है,जो कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती है जिसमें गायों की सेवा आदि उनका पूजन कर लोगों को जागरूक किया जाता है क्योंकि सनातन धर्म में गौमाता की पूजन का विशेष महत्व होता है |
|