यातायात विभाग द्वारा हैलट अस्पताल में तीन दिन चलेेगा मार्क ड्रिल।
U-दुर्घटना में मरीजो के बचाव को लेकर दिया जाएगा प्रशिक्षण।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। कमिश्नर और यातायात विभाग द्वारा चल रहे सडक सुरक्षा माह के अर्न्तगत तीन दिवसीय मार्क ड्रिल हैलट अस्पताल में किया जाएगा। इस मार्क ड्रिल के माध्यम से दुर्धटना में घायल मरीजो को किस तरह से उपचार दिया जाए और किस प्रकार उन्हे अस्पताल लाया जाए इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
हैलट अस्पताल के एसआईसी डा. आर.के.सिंह के निर्देश पर डाक्टरो की टीम मार्क ड्रिल के लिए तैयार रहेगी और यातायात विभाग द्वारा 25 पुरूष महिला सिपाही इस मार्क ड्रिल का हिस्सा बन कर अस्पताल के कमर््चारियों को प्रशिक्षित करेंगे कि स तरह से मार्ग दुर्घअनाओ में घयाल होने वाले मरीजो का किस तरह से बचाव किया जाएगा।