नैक की उपलब्धि से अभिभूत वीसी ने भविष्य की योजनाओं पर की चर्चा।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर।छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने नैक ए प्लस प्लस के बाद विश्वविद्यालय की भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर अकेडमिक्स भवन में प्रेस वार्ता में कुलपति प्रो पाठक ने बताया कि विवि से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारा विवि अब देश-दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की श्रेणी में आ गया है। हमें शिक्षा की गुणवत्ता को और बढ़ाना है साथ ही भविष्य में दुनिया के टॉप संस्थानों के साथ स्वयं का स्थापित करना है।
प्रो. पाठक ने कुलाधिपति आंनदीबेन पटेल को श्रेय देते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन के कारण ही सीएसजेएमयू यह ग्रेड हासिल कर सका है। छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि से उनके डिग्री और अध्ययन को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान मिलेगी। हमारे अध्ययन में डिग्री के साथ एक नया तमगा भी जुड़ा मिलेगा। विवि की A++ के ग्रेड वाली इस उपलब्धि के बाद छात्रों के लिए कानपुर विश्वविद्यालय भी एक पड़ाव के रूप में पहचाना जायेगा। इस अवसर पर आईक्यूएसी के निदेशक प्रो संदीप सिंह ने बताया कि नैक की तैयारियों के लिए पिछले दो साल का समय विभिन्न प्रकार की चुनौतियां लेकर आया था। लेकिन सभी के सफल प्रयासों के चलते विश्वविद्यालय ने देश भर के प्रमुख संस्थानों में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, प्रो सुधांशु पांड्या, प्रो नीरज सिंह, डॉ प्रवीण कटियार समेत सभी शिक्षकगण, प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।