सड़क निर्माण के भूमि पूजन से ग्रामीणों में हर्ष।
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। घाटमपुर के वार्ड छह जवाहर नगर पश्चिमी, उदय नर्सिंग होम के सामने, मिलन गेस्ट गेस्ट /ग्राम नारायणपुर तक मार्ग का पीडीडब्ल्यू द्वारा चयनित मार्ग का भूमि पूजन सभासद अमरदीप उर्फ रोहित सिंह एडी द्वारा किया गया। जनवरी 2024 तक मूसानगर रोड से नारायणपुर ग्राम मुख्य मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा बनकर तैयार हो जाएगा। जिससे ग्रामीण व स्कूली बच्चों (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जीजीआईसी ,जय हिंद इंटर कॉलेज ) को आवागमन में आसानी होगी। जो की बारिश के समय खराब रास्ते में जलभराव के कारण होती थी। नए मार्ग के निमार्ण होने से लोगों में खुशी है। वार्ड के सपा विधानसभा अध्यक्ष राजू वर्मा, विजय पटेल, नरेंद्र कक्का सिंह, राहुल राजावत, शोभित सेंगर, प्रशांत राजावत, अभिषेक सिंह, तन्नू ठाकुर, सत्या सिंह, मुकेश चौहान, मेडीलाल, एड. राकेश बाबू, टीटू चाचा, सोएब मंसूरी सहित मिलन गेस्ट हाउस गली के सम्मानित रहे।
|