ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @4,0 का जनपद स्तरीय कार्यक्रम किया आयोजित |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 का शुभारम्भ लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में 14 हजार से अधिक एम0ओ0यू0 जिसमें 10 लाख करोड़ का निवेश तथा 33.50 लाख रोजगार निहित है को शामिल किया गया। उक्त के क्रम में ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी @4.0 का जनपद स्तरीय कार्यक्रम होटल प्रेस्टिन जी0टी0 रोड कानपुर में आयोेेेेेजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सासंद कानपुर सत्यदेव पचौरी, विधायक कल्याणपुर नीलिमा कटियार, मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, सचिव के0डी0ए0 शत्रोहन वैश्य, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त उद्योग एस0पी0 यादव, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आई0आई0ए0 सुनील वैश्य, प्रान्तीय अध्यक्ष पी0आई0ए0 मनोज वंका द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी @4.0 का सजीव प्रसारण देखा गया तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया।इस अवसर पर सांसद पचौरी ने कहा की है उत्तर प्रदेश के लिए बहुत गर्व की बात है की देश के यशस्वी, विकासपुरुष प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में 10 लाख करोड़ की चौथी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हो रही है।
उत्तर प्रदेश के इतिहास में इतना इन्वेस्ट कभी नहीं आया था। इसमें कानपुर भी पीछे नहीं है इसमें कानपुर के उद्यमियों विशेष कर महिलाओं ने जो नए उद्योग लगाए हैं यह बहुत बड़ी प्रसंता की बात है, हमारी सरकार की जो मंशा है की युवा बढे, महिला बढे, किसान बढे, गरीब बढे तो उसमें महिलायें भी आगे आई है यह एक अच्छा संकेत है। उत्तर प्रदेश जो बीमारू प्रदेश के नाम से जाना जाता था वह उत्तम प्रदेश बन गया है। यह प्रधानमंत्री के विजन से सम्भव हुआ है। सरकार उद्यमियों की हर सम्भव मदद कर रही है, उद्यमियों द्वारा दिए गए सुझावों पर ध्यान दे रही है और उसका यह परिणाम है, उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में इन्वेस्ट हो रहा है और उद्योग स्थापित हो रहे हैं। एम0एस0एम0ई0 को जितना सहयोग यह सरकार कर रही है उतना सहयोग किसी और सरकार ने नहीं किया। कानपुर में सुविधा बढ़ रही हैं एयरपोर्ट, रिंग रोड, कन्वेन्शन सेंटर, एक्सप्रेसवे इत्यादि इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर, कानून व्यवस्था को बेहतर कर, उद्यमियों के लिए एक अच्छा माहौल स्थापित किया जा रहा है, जिससे उद्योग को बढ़ावा मिले, लोगों को रोजगार मिले, कानपुर का औद्योगिक स्वरूप जो नष्ट हो गया था वह फिर से स्थापित हो रहा है अब नया कानपुर बनेगा, विकसित कानपुर बनेगा, लोगों को रोजगार देने वाला कानपुर बनेगा।
विधायक नीलिमा कटियार में कहा कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है यह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है यह कार्यक्रम समृद्धि का उत्सव है उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का विजन प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनामी बनाने हेतु हम अग्रसर हैं। जो हमारे इन्वेस्टर्स हैं वह आगे बढ़कर आ रहे हैं। यह कार्यक्रम केवल उत्सव के लिए नहीं आयोजित किए जाते हैं बल्कि उद्यमियों को आ रही समस्याओं के समाधान सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कराने, उद्यमियों के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए आयोजित किया जाता है, कानपुर की अपनी एक पहचान थी, कानपुर उद्योग के लिए विश्व विख्यात था। हमारे कानपुर के उद्यमी कानपुर को उसी स्थान पर पहुंचाने का कार्य करेंगे।
मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लखनऊ में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @4.0 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका जनपद स्तरीय कार्यक्रम का यहा आयोजन किया गया है, जनपद में 243 इकाइयों द्वारा लगभग 20 हजार करोड के निवेश के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। हमारे जो उद्यमी है बहने हैं वह उद्योग स्थापित कर रहे हैं इससे लोगों को रोजगार मिलेगा।
इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लाने हेतु परियोजनाओं के ग्राउण्ड बे्रकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में उद्यमियों को सम्मानित किया गया जिसमें ग्रोमोर इण्टरनेशनल यादवेन्द्र सचान, रूद्धि इण्टरनेशनल संगीता सिंह, मनीषा ग्राफिक्स मनीषा बाजपेई, गुढग्रागस प्रा0लि0 आयुषी सेठ, बडी ओवरसीज कमलदीप, फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलैक्स हिमांशू जैन, ट्रिनिटी टेप्स प्रा0लि0 एस0बी0 जखोटिया, कानपुर फ्लावर साइक्लिंग प्रा0लि0 अंकित अग्रवाल, वेद सेशोमैकेनिका प्रा0लि0 आर0एन0 त्रिपाठी, इन्जेक्टोप्लास्ट अरूण शाह, नेट प्लास्ट प्रा0लि0 आर0के0 अग्रवाल, कानपुर प्लास्टिपैक लि0 मनोज अग्रवाल, आदित्या फ्लैक्सी पैक प्रा0लि0 रमन टण्डन एवं नितिन टण्डन, हिल्टैक्स इण्डस्ट्रियल फैब्रिक्स प्रा0लि0 राजीव भरतिया, ओम प्लास्टिक (इण्डिया) प्रा0लि0 अनिल गुप्ता, ज्योति कैप्सूल रमेश गुलाटी, सूरी शूज प्रा0लि0 राकेश सूरी, तरूण टेक्सटाइल्स तरूण गर्ग, हैल्पअस ग्रीन कार्तिक रस्तोगी, आर0यू0वी0आर0 कामर्शियल प्रा0लि0 आशुतोष रस्तोगी, प्रहलाद राय कनेक्शन अर्ज प्रा0लि0 जगदीश वैश्य, कमल टेड्रिंग कारपोरेशन प्रीति गुप्ता, नागरथ इण्डस्ट्रीज प्रा0लि0 अमित नागरथ, बंसल वायर प्रा0लि0 माधव अग्रवाल, आकाशदीप ग्रुप दीपक गुप्ता, हिमांशू बलानी, मेसर्स क्रिएटिवो आर्ट विनायक निगम, भुवो हरमानो प्रा0लि0 आकृति सिंह, साही लैप्स एण्ड नैचुरल फातिमा खान, तन्वी इण्टरप्राइजेज वंशिका निगम शामिल हैं कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव द्वारा व धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार यादव द्वारा किया गया। इसी प्रकार जनपद की सभी विधानसभाओ में सजीव प्रसारण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मा0 जनप्रतिनिधिगण व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
|