धूमधाम और गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।इलाके के मझिगवां गांव में शुरू हुई संगीतमय श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ से पूर्व गांव में धूमधाम से बैंड बाजे और डीजे की धुन पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जगह-जगह कलश यात्रा पर साथ चल रहे श्रद्धालुओं पर गांव के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जलपान कराया। कलश यात्रा में 101 कलश के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।क्षेत्र के मझिगवां गांव स्थित माता काली मंदिर कथा पांडाल से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें श्रीमद्भागवत की पोथी लेकर चल रहे परीक्षित बने शैलेंद्र सिंह के अलावा 101 कलश महिलाएं सिर पर रख कर चल रही थी।कलश यात्रा में बैंड बाजे और डीजे की धुन पर भक्तगण नृत्य कर रहे थे। जगह-जगह कलश यात्रा पर गांव के लोगों ने पुष्प वर्षा की। कलश यात्रा के दौरान गांव के सभी मंदिरों पर जाकर पूजा अर्चना की गई।कलश यात्रा कथा पांडाल से शुरू होकर सभी मंदिरों से होते हुए कथा पांडाल में समापन हुआ कथा व्यास आचार्य प्रदीप नारायण उपमन्यु जी महाराज नैमिष धाम महाराज के मुखारविंद से अमृत रूपी कथा का रसपान दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा।कलश यात्रा में डीपी सिंह एडवोकेट, जसवीर सिंह, जसकरन सिंह, जितेंद्र सिंह एडवोकेट, शिवनाथ सिंह, अरुण प्रताप सिंह, लालू सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।