राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप का समापन समारोह संपन्न
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर, स्पेशल ओलम्पिक भारत उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कानपुर शहर में 26फरवरी से चल रही 3दिवसीय स्पेशल ओलंपिक भारत की पावर लिफ्टिंग राष्ट्रीय चैम्पियनशिप (महिला और पुरुष) समापन समारोह और पदक वितरण माननीय सांसद
श्सत्यदेव पचौरी के द्वारा हुआ। तीन दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत के 19 राज्यों के 150 खिलाड़ियों ने अपने प्रशिक्षकों के साथ भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान पुष्पा खन्ना मेमोरियल सेंटर की निदेशक रूमा चतुर्वेदी और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। पदक वितरण समारोह में खिलाड़ियों/विजेताओं को सम्मानित करते हुए सांसद पचौरी ने स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि भविष्य में कानपुर को ऐसे और भी आयोजन करने का अवसर मिले। श्री पचौरी ने स्पेशल ओलंपिक्स इंडिया की अध्यक्ष श्रीमती मलिका नडढा को धन्यवाद देते हुए कानपुर में बौद्धिक क्षमता वाले बच्चों के लिए मिनी स्टेडियम बनाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार से सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया। अभिषेक चतुर्वेदी ने स्पेशल ओलंपिक भारत से भविष्य में अन्य खेलों का आयोजन भी कानपुर में करने की मांग की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश शुक्ला, संजीव पाठक, रूमा चतुर्वेदी, संचिता कपूर, पल्लवी चंद्रा, जदुर्गेश दीक्षित, दुर्गेश तिवारी, सअनि अमिता कालरा, अर्चना टंडन, ज्योति कलसी, फातिमा डिसिल्वा, संतोष आदि उपस्थित रहे।