सृष्टि से पहले भी नारायण थे और सृष्टि के बाद भी नारायण रहेंगे
-नगर में आयोजित भागवत कथा में पधारे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज ने अपने अल्पकाल के प्रवचन से भक्तजनों को भक्ति विभोर किया
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।नगर में आयोजित भागवत कथा में पधारे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ महाराज ने अपने अल्पकाल के प्रवचन से भक्तजनों को भक्ति विभोर कर दिया। श्रोताओं ने जगतगुरु का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और उनका आशीर्वाद भी लिया। आपको बता दे कि ाहर के अंतर्गत तलैया चौकी स्थित सिद्धपीठ संकट मोचन हनुमान मंदिर में विगत दिनों से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा के पांचवें दिन ज्योर्तिमठ भानपुरा पीठ मध्य प्रदेश से पधारे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञाननंद तीर्थ जी महाराज ने कहा कि सृष्टि से पहले भी नारायण थे और सृष्टि के बाद भी नारायण रहेंगे। अर्थात इस बीच सृष्टि के घाट-घाट में नारायण का भाव है। बस इन्हें खोजने की आवश्यकता है। भक्ति से ही ईश्वर की महिमा को महसूस किया जा सकता है। जिस तरह फूल में सुगंध होती है लेकिन उसकी सुगंध को देखा नहीं जा सकता महसूस किया जा सकता है। इस तरह प्रभु की उपस्थिति को भी भक्ति ही महसूस कर सकता है। देर रात सांसद सुब्रत पाठक ने भी कथा प्रांगण में पहुंचकर संकट मोचन हनुमान मंदिर में माथा टेका। मुख्य यजबान वेद प्रकाश गुप्ता एवं उनकी पत्नी मीरा गुप्ता, परीक्षित मोहित गुप्ता एवं उनकी पत्नी सौम्या गुप्ता, सहित लालाराम सैनी, राम जी सैनी, हरिश्चंद्र सैनी, गोविंद कटियार, पंडित राम अवतार शर्मा, मदन पाठक, सचिन सैनी, सुरेंद्र गुप्ता, गोपाल गुप्ता, गोपाल कृष्ण गुप्ता, अजय मिश्रा, दीपक राठौड़, पारस सैनी, सत्यम सैनी, आनंद सैनी, मनीष शर्मा, अरुण शर्मा, गौतम सैनी, किशन सैनी, अनिल सहित सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे।