छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत कियाः तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत, शिक्षक बोले- शिक्षा से ही सफलता
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।नए शिक्षण सत्र के शुरू होने पर आज जिले भर के स्कूलों में पहले दिन छात्र-छात्रा उत्साह के साथ पहुंचे।कई जगहों पर बच्चों का तिलक लगाकर,पुष्प वर्षा कर व गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। तमाम स्कूलों में हवन-यज्ञ कर भी कक्षाओं का संचालन किया।
उमर्दा विकास खण्ड के ग्राम महसौनापुर के प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया।नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पहले दिन कई बच्चे स्कूल पहुंचे। हालांकि इस दौरान सिर्फ प्रवेश प्रक्रिया ही हुई।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य वैभव राजपूत ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के जीवन में उतनी ही आवश्यक है जितना की हम प्रत्येक कार्य में रुचि रखते हैं।शिक्षा मनुष्य को सफलता दिलाती है।हमें समाज के बीच मानव सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।जरूरतमंद की मदद करें ताकि समाज में कुछ नया हो और अन्य लोग भी इससे प्रेरित हों।उन्होंने बताया कि सफलता हासिल करने के लिए सिर्फ डिग्री होना जरूरी नहीं है।उसके लिए अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार तीन मूलकों का इंसान के अंदर होना भी बहुत जरूरी है। शिक्षा का मतलब खुद के साथ अपने परिवार और समाज को शिक्षित करना है। वहीं स्वास्थ्य खुद के साथ-साथ परिवार को सशक्त और मजबूत बनाता है। इस दौरान शिक्षक ओमी तिवारी, शानू वर्मा,पूर्णा शुक्ला,शिवम तिवारी,नन्ही परी ,स्नेहलता गौतम,साधना तिवारी, बबली समेत छात्र- छात्राओं आदि लोग मौजूद रहे।