होम कानपुर कानपुर आस-पास अपना प्रदेश राजनीति देश/विदेश स्वास्थ्य खेल आध्यात्म मनोरंजन बिज़नेस कैरियर संपर्क
 
  1. कन्नौज - दुष्कर्म से आहत हो सुसाइड करने वाली किशोरी के घर जाएंगे सपा नेता। सपा प्रतिनिधि मंडल शनिवार को जाएगा । अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ जाएगा 8 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल। किशोरी सुसाइड मामले पर सरकार को घेरेगी सपा।
  2.      
  3. कन्नौज-कन्नौज पुलिस ने मकान में चोरी करने वाले गिरोह को दबोचा,शातिर चोर बच्चों के साथ मिलकर कर रहे थे चोरी,तिर्वा के मंडी बाजार में की थी चोरी की वारदात,पुलिस ने शातिर चोरों समेत दो बच्चों को पकड़ा,चोरी का सामान खरीदने वाले सुनार को भी दबोचा,कन्नौज के तिर्वा कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
  4.      
  5. कन्नौज - कन्नौज में सपा नेताओं ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ किया भेदभावपूर्ण बर्ताव, जिससे इलेक्ट्रॉनिक एवं यूट्यूब मीडिया में आक्रोश मीडिया के साथियों ने समाजवादी पार्टी का की खबरों का किया बहिष्कार।
  6.      
  7. छिबरामऊ नगर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी चलाकर मनाया गया जोर दार जश्न ।
  8.      
  9. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने को लेकर हुआ जश्न ।
  10.      
  11. भाजपा नेताओं ने जमकर चलाई आतिशबाजी
  12.      
  13. पटाखे और मिठाई खिलाकर लोगों ने दी एक दूसरे को बधाई
  14.      
  15. कन्नौज --पीएम मोदी के तीसरी बार शपथ लेने को लेकर कन्नौज में जोरदार जश्न
  16.      
  17. कन्नौज - निर्माणाधीन मकान ओर चला प्रशासन का बुलडोजर। ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप। निर्माण को जायज बता अफसरों से भिड़ी मकान बनवा रही महिलाएं। पुलिस फोर्स की मौजूदगी के चलते बुलडोजर ने ध्वस्त किया निर्माण। एसडीएम तिर्वा बोले रुकावट डालने वालों पर होगी कार्यवाही। इंदरगढ़ के खेमपुर्वा में हो रहा था अवैध निर्माण।
  18.      
  19. कन्नौज - ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार महिला की हुई मौत। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम, पति घायल। पति के साथ किसी काम से बाजार जा रही थी मृतका। सदर कोतवाली क्षेत्र के गोवर्धनी तिराहे के पास हुआ हादसा। मृतका भगतगढ़ गांव की 50 वर्षीय सोनी देवी। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचा परिजनों को दी हादसे की जानकारी।
  20.      
  21. कन्नौज - चलती कार में अचानक आगे के हिस्से में लगी आग। लग लगते ही कार चालक ने गाड़ी किनारे रोक सभी सवारों को उतारा। थोड़ी ही देर में धू धूकर जल गयी पूरी कार। तालग्राम थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा। प्रतापगढ़ के कपिल परिवार के साथ आगरा जा रहे थे घूमने। यूपीडा कर्मियों ने टैंकर से पानी डाल बुझायी आग।
  22.      
  23. कन्नौज - चलती कार में अचानक आगे के हिस्से में लगी आग। लग लगते ही कार चालक ने गाड़ी किनारे रोक सभी सवारों को उतारा। थोड़ी ही देर में धू धूकर जल गयी पूरी कार। तालग्राम थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा। प्रतापगढ़ के कपिल परिवार के साथ आगरा जा रहे थे घूमने। यूपीडा कर्मियों ने टैंकर से पानी डाल बुझायी आग।
  24.      
  25. कन्नौज - बंद मकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी। पीड़ित परिवार बच्चों की छुट्टियां मनाने गया था गांव। सुबह ताले टूटे देख पड़ोसियों ने दी चोरी की सूचना। सदर कोतवाली क्षेत्र के नसरापुर गांव के आर्यन अवस्थी का घर बना चोरों का निशाना। लाखों की चोरी की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच की पड़ताल। चोरी करते चेहरा ढंके दो चोर सीसीटीवी कैमरे में हुये कैद।
  26.      
  27. कन्नौज - सेवा संकल्प दिवस के रूप में मना व्यापारी नेता संदीप बंसल का जन्मदिन। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है बंसल। जिले के व्यापारी नेताओं ने गरीब मरीजों को फल वितरित कर मनाया जन्मदिन। जिला अस्पताल में फल सहित दवाइयां व ब्रेड मक्खन किया वितरित। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता की अगुवाई में हुआ वितरण। जिलाध्यक्ष बोले व्यापारी हितों के लिये हमेशा आगे रहते राष्ट्रीय अध्यक्ष।
  28.      
  29. कन्नौज - सोशल मीडिया के जरिये सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला गिरफ्तार। फर्जी नाम और फोटो लगाकर भड़काऊ पोस्ट की थी सोशल मीडिया पर वायरल। वैश्य समाज के सर धड़ से अलग करने की दी थी धमकी। भाजपा ने वायरल पोस्ट को लेकर किया था कोतवाली का घेराव। पुलिस की साइबर टीम ने सोशल मीडिया कंपनी की मदद से की माहौल बिगाड़ने वाले कि शिनाख्त। आज उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल। गुरसहायगंज के दारा सराय का है आरोपी अयान।
  30.      
  31. बड़ी घटना के इंतजार में छिबरामऊ पुलिस,पीड़ितों का आरोप,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर गांव का मामला।
  32.      
  33. डीजे की धुन पर हुए विवाद में छिबरामऊ पुलिस ने ईंट उठाये एक पक्ष पर लिखा मुकदमा,विवाद में खुलेआम फायरिंग करने वाला पुलिस को नही आया नजर उसको बक्शा
  34.      
  35. कन्नौज - छिबरामऊ में अपराधी बेखौफ,स्थानीय पुलिस की मेहरबानी से बदमाशो का बोलबाला,मामूली बात डीजे की धुन से नाराज बदमाश ने खुलेआम तमंचे से झोंका फ्रायर,खुलेआम फायरिंग कर रहे बदमाश पर कोतवाली पुलिस मेहरबान,
  36.      
  37. कन्नौज-कन्नौज में अखिलेश यादव अजेय जीत का प्रमाणपत्र पाकर अखिलेश यादव बोले, कन्नौज की जनता का आभार। कन्नौज समाजवादी पार्टी कार्यालय से सड़क तक समर्थकों का सैलाब, ढोल नगाड़ों के साथ जमकर मचा जश्न।
  38.      
  39. कन्नौज-कन्नौज सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज से निर्वाचित सांसद का प्रमाण पत्र लेने पहुंचे हैं। इस दौरान शहर में जगह-जगह उनका जोरदार स्वागत किया गया। कलक्ट्रेट में डीएम ने अखिलेश यादव को प्रमाण पत्र सौंपा है। बता दें कि इत्रनगरी से ही सियासी कॅरियर का आगाज करके जीत की हैट्रिक लगाने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव 15 साल बाद फिर से इत्रनगरी से लौटे और जीत का चौका लगा डाला।
  40.      
 
 
आप यहां है - होम  »  स्वास्थ्य  »  गर्मियों में करे नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल |
 
गर्मियों में करे नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल |
Updated: 4/2/2024 12:15:00 AM By Reporter- rajesh kashyap kanpur

गर्मियों में करे नवजात शिशुओं की बेहतर देखभाल |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए  के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर की गृह वैज्ञानिक डॉक्टर निमिषा अवस्थी में बताया कि जैसे-जैसे मौसम में तपिश बढ़ती जाती है, हमारे लिए जरूरी है कि हम अपने स्वास्थ्य का ध्यान का, अपनी लाइफस्टाइल और खानपान का पूरा ध्यन रखें ताकि शरीर में पानी की कमी न हो, जिससे तबियत खराब न हो। इसी तरह, नाए जन्मे शिशु को भी स्पेशल केयर की जरूरत होती है। दरअसल, नए जन्मे शिशुओं के लिए बाहरी वातावरण और मौसम बिल्कुल नया होता है। उन्हें बाहरी चीजों के साथ तालमेल बैठाने में मुश्किलें आ सकती हैं। ऐसे में अगर गर्मी में उनकी अच्छी तरह देखभाल न की जाए, तो उनकी भी तबियत बिगड़ सकती है। इसलिए कुछ बातों का खयाल रखना जरूरी होता है | 
आमतौर पर नवजात शिशुओं को गुनगुने पानी से नहलाया जाता है, क्योंकि उनका शरीर ठंडा पानी सहने के योग्य नहीं होता है। इसके अलावा, शिशुओं को रोजाना नहलाने के बजाय बॉडी स्पंज भी किया जाता है। वैसे, बच्चे को रोजाना भी नहलाया जा सकता है। लेकिन, उसे लंबे समय के लिए पानी में न रखें। ऐसा करने से उसकी तबियत बिगड़ सकती है। आपको चाहिए कि गर्मी में उसे रोजाना कम पानी में नहलाएं।  
शिशु को ना हो पानी की कमी
आमतौर छोटे बच्चों को 6 माह तक पानी नहीं दिया जाना चाहिए और 6 माह के बाद उसे ओआरएस का घोल पिला सकते हैं। अगर नवजात शिशु पूरी तरह से अपनी मां पर निर्भर होता है, तो ऐसे में मां को चाहिए कि वह समय-समय पर अपने शिशु को स्तनपान कराती रहें, ताकि उसके शरीर में पानी की कमी न हो। अगर आपका बच्चा 6 माह से बड़ा है और आप उसे बाहरी आहार देती हैं, तो उसे ओआरएस का घोल पिलाएं। साथ ही ये भी नोटिस करें कि वह एक दिन में कितनी बार पेशाब करता है। अगर वह 7-8 बार 24 घंटे के अंदर पेशाब करता है, तो इसका मतलब है कि बच्चे को डीहाइड्रेशन नहीं है। डीहाइड्रेशन होने पर बच्चा पेशाब कम करता है। इसके अलावा, बच्चे को हाइड्रेट रखने के लिए रूम का टेम्प्रेचर भी सही होना चाहिए। कमरे का तापमान 26-28 डिग्री तक रखने की कोशिश करें।
दोपहर में घर से बाहर न निकलें
जरूरत न होने पर दोपहर के समय नवजात शिशु को लेकर घर से बाहर न निकलें। बाहर की धूप और गर्मी की तपिश न तो शिशु के स्वास्थ्य के लिए सही है और न ही उसकी स्किन के लिए। कई बार ऐसा होता है कि नवजात शिशु को दोपहर में बाहर ले जाया जाए, तो उनकी स्किन झुलस जाती है और शरीर में लाल-लाल चकत्ते हो जाते हैं। कुछ बच्चों को धूप की वजह से रैशेज (त्वचा में लालपन के साथ दाने)की समस्या भी होने लगती है। इसलिए, आप कोशिश करें कि बच्चे को लेकर इस समय बाहर न निकलें।
सूती के कपड़े पहनाएं
गर्मी के दिनों में शिशु को सूती के कपड़े पहनाना बहुत जरूरी होती है। इन दिनों आप उसे किसी ऐसे फैब्रिक के कपड़े न पहनाएं, जिससे उसकी स्किन में प्रॉब्लम हो और वह असहज रहे। ध्यान रखें, नवजात शिशु के लिए सही फैब्रिक चुनना बहुत जरूरी है ताकि गर्मी सहन करने में उसे असुविधा न हो। इसके अलावा, अगर उसे पसीना आए, तो सूती के कपड़ा पसीना सोख ले। इससे उसे गर्मी कम लगेगी और गर्मी से होने वाली समस्याएं भी कम होंगी।

डायपर कम पहनाएं नवजात शिशु के लिए इन दिनों ज्यादातर माताएँ डायपर्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, डायपर की वजह से महिलाओं को काफी राहत हो जाती है और बच्चे का कपड़ा भी बार-बार गीला नहीं होता है। लेकिन, ध्यान रखें कि गर्मी के सीजन में बच्चे को लंबे समय के लिए डायपर पहनाने से त्वचा में रैशेज हो सकते हैं, पसीना आ सकता है और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। अक्सर ऐसे समस्याओं से बचने के लिए माएं पाउडर का इस्तेमाल करती हैं। इससे बच्चे को दिक्कत हो सकती है। अगर उसे डायपर की वजह से पसीना आ रहा हो, तो उसकी स्किन को हाथ से थपथपाते हुए पोंछ दें। आपके नए जन्मे शिशु के साथ डायपर की कारण कोई समस्या न हो,  इसके लिए आप उसे सिर्फ रात को सोते समय डायपर भले ही  पहनाए लेकिन दिन के समय डायपर ना पहनायें मच्छरों से सुरक्षा : गर्मियों के दौरान मच्छर ज्यादा होते हैं, जिस कारण डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की आशंका बनी रहती है। इन सभी से बचने के लिए बच्चों को मच्छरों से बचाना भी जरूरी है। इसके लिए मच्छरदानी का प्रयोग करना सबसे बेहतर विकल्प है। घर से बाहर जाते समय मच्छररोधी लोशन जरूर लगाएं| 
गर्मीं के दौरान अक्सर बच्चों की त्वचा पर छोटे-छोटे दाने दिखाई देने लगते हैं। इन्हें आम भाषा में घमौरिया कहते हैं। अधिक पसीने के कारण इस तरह की समस्या पैदा होती है। इसमें जलन और खुजली हो सकती, जिससे बच्चे परेशान रहते हैं। घमौरिया से आराम पाने के लिए सूती कपड़ों का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए कुछ घरेलू उपचार किए जा सकते हैं, जैसे ओटमील स्नान, एलोवेरा जेल की कोमल मालिश, बेकिंग सोडा, चंदन पाउडर या मुल्तानी मिट्टी का लेप। नीम के पत्तों को पानी में उबालकर इसके पानी से बच्चों को नहलाना भी घमौरियों से राहत दे सकता है। स्थिति अगर गंभीर हो, तो बच्चे को डॉक्टर को दिखाना जरूरी हैं, क्योंकि इससे बच्चे को असुविधा महसूस हो सकती है | 

Share this :
   
State News से जुड़े हर ताज़ा अपडेट पाने के लिए HNS के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें
 
प्रमुख खबरे
फाइलेरिया उन्मूलन में निगरानी समितियां करें मदद: जिलाधिकारी
कृमि संक्रमण से बचाव के लिए साल में दो बार खाएं दवा
विश्व ओआरएस सप्ताह में डाक्टरो ने डायरिया से बचाव की दी जानकारी
चैन की सांस लेगा बचपन, जब तुरंत पहचानेंगे निमोनिया के लक्षण: सीएमओ
कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराएं,डीएम ने दिए निर्देश
 
 
 
Copyright © 2016. all Right reserved by Hindustan News Express | Privecy policy | Disclimer Powered By :