ईएसयू मशीन हटायेगी चेहरे और शरीर से मस्से और तिल
U- 5 लाख की लागत से मंगायी गई अत्याधुनिक मशीन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। चेहरे और शरीर में अब अगर कही भी मस्से या तिल हो गया उसे हटाना अब आसान हो गया है। जीएसएवीएम मेडिकल कालेज के सम्बंद्ध हैलट अस्पताल के चर्म रोग विभाग में मस्से और तिल को हाटाने वाली एक अत्याधुनिक मशीन ईएसयू (इलेक्ट्रो सर्जिकल यूनिट) आ गई जिसकी कीमत 5 लाख बताई गई है। इस मशीन के द्वारा अब चेहरे पर या शरीर पर किसी हिस्से में भी मस्सा या तिल होगा उसे आसानी से हटाया जा सकेगा।
चेहरे और शरीर पर मस्से का होना एक आम बात है ,लेकिन अगर सही समय पर इसका उपचार न किया जाए तो यह फैल जाता है और दिक्कत देने लगता है। युवाओ में भी मस्सा और बडे -बउे तिल होते है जिसका प्रमुख कारण शुगर का अनियंत्रित होना, थायराड का बढ़ना, स्मोकिंग करना और शराब पीना शामिल है जिसकी वजह से शरीर में बिनायल ट्यूमर तेजी से बढ़ने लगता है। यह मशीन कैंसर की गांठे छोड कर शरीर के हाथ -पैर की गांठो को भी आसानी से सर्जरी कर उसे हाटाने में सक्षम है। बढ़ते मस्से और तिल की सर्जरी के बारे में त्वाचा रोग विशेषज्ञ डॉ युगल राजपूत ने बताया कि मस्से और तिल को हाटाने के लिए अत्याधुनिक मशीन आ गई जिसे चालू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मशीन से ओपीडी में आने वाले ऐसे मरीजो को फायदा मिलेगा और इसकी सर्जरी पूरी तरह से निःशुल्क की जाएगी।
- मशीन से यह होगा काम
ईएसयू (इलेक्ट्रो सर्जिकल यूनिट) मशीन से पैरो की गांठे, कास्मेटिक सर्जरी आसानी से की जा सकेगी। साथ ही यह दो मोड मकें काम करती है पहली कटिंग मोड और दूसरी कॉगलेशन मोड है। उम्र के अनुसार ही शरीर में बिनायल ट्यूमर बनते है जिसके लिए यह मशीन बहुत ही कारगर साबित होगी। बाहर इसका इलाज कराने में लगभग 2 हज़ार रुपये का खर्चा आता है, लेकिन अस्पताल में यह निःशुल्क किया जाएगा।