कार्यकर्ताओं को केवल कमल ही नहीं खिलाना है बल्कि गठबंधन प्रत्याशी की जमानत भी जब्त करानी होगी : केशव मौर्या |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने परमट मंदिर में माथा टेकने के बाद बाबा आनंदेश्वर मंदिर में भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।नामांकन जुलूस से पहले परमट में आनंदेश्वर मंदिर पार्किंग में हुई जनसभा को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जायेगी। कार्यकर्ताओं को केवल कमल ही नहीं खिलाना है बल्कि गठबंधन के प्रत्याशी की जमानत भी जब्त करवानी है। सपा की साइकिल पंचर हो गई है।प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर लोकसभा के प्रत्याशी रमेश अवस्थी एवं अकबरपुर लोकसभा के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के गले में डाली विजय की माला नामांकन से पूर्व कचेहरी गेट पर अधिवक्ताओं ने भी किया भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी का स्वागत एनडीए घटक दल अपना दल राष्ट्रीय लोक दल एवं सुभाषपा और निषाद पार्टी के भी कार्यकर्ता अपने झंडों के साथ सभा स्थल पहुंचे यहां से तो सपा की साइकिल उतर कर सैफई चली गई है। हाल ही में भाजपा में शामिल हुए अजय कपूर ने पंजे वाली पार्टी का पंजा तोड़ दिया है।भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के मान सम्मान स्वाभिमान को आगे बढाने का काम करूंगा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में कानपुर है और कानपुर वासियों के मन में मोदी हैं ।जनसभा में मंच पर मौजूद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान,राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह,सुरेंद्र मैथानी, राहुल बच्चा सोनकर,अभिजीत सिंह सांगा, एमएलसी अरुण पाठक, राष्ट्रीय लोकदल नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, वरिष्ठ नेता हरीश रामचंदानी, अविनाश सिंह चौहान, पूर्व मंत्री प्रेमलता कटियार, बालचंद्र मिश्र, जगतवीर सिंह द्रोण,रविंद्र पाटनी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण जिलाध्यक्ष दीपू पांडे, शिवराम सिंह की मौजूदगी में सभा संपन्न हुई ।