2027 चुनाव तैयारी को लेकर हुई बैठक दिए गए निर्देश |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में कानपुर मण्डल की बैठक मण्डल कार्यालय नवीन मार्केट में संपन्न हुई। बैठक में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के दिए गए दिशा निर्देशों पर विस्तार से चर्चा की गई संगठन को गति प्रदान करने व आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में अभी से तैयारी के लिए विधानसभाओं में कैडर कैंप लगाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने व बसपा की सरकार में किए गए जनहित कार्यों को लोगों के बीच बताने को निर्देशित किया गया बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे मुख्य मंडल प्रभारी कानपुर मंडल गया चरण दिनकर पूर्व विधायक नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश शमसुद्दीन राईन, दिनेश चंद्रा पूर्व एमएलसी नेता विधान परिषद उत्तर प्रदेश संजय गौतम अनिल पाल रामेश्वर प्रसाद उर्फ बबलू चौधरी राम शंकर कुरील जितेन्द्र सखंवार रमेश कमल जिला अध्यक्ष जेपी गौतम जिला प्रभारी ताराचंद कुरील कमल गौतम पंकज जगत राम नारायन निषाद जिला महासचिव देवेंद्र कुमार कुशवाहा जिला सचिव सौरभ गौतम जिला कार्यकारिणी सदस्य दया शंकर कुरील विजय कांत विधानसभा अध्यक्ष गण रमेश पाल नरेश कुरील सूरज गौतम अनिल प्रजापति भगवानदीन राजकमल वाल्मीकि वीरेंद्र गौतम संजय सखंवार पूर्व जिला महासचिव हरि नारायण कुशवाहा हरि कृष्ण ब्रह्मा दीप सिंह अनूप गौतम बृजमोहन गौतम जी आदि लोग उपस्थित रहे |
|