ऑर्डिनेंस क्रिकेट टूर्नामेट:एडमिन इलेवन ने जीता डे- नाइट मैच का खिताब
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। अरमापुर स्टेट स्थित आरमरीना स्टेडियम में 30 टीमों के मध्य विगत एक माह से चल रहे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब एडमिन इलेवन ने क्यू इलेवन को 84 रनो से हराकर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। इस फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विवेक यादव को दिया गया। विवेक ने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य 73 रन जोड़कर एक विकेट भी लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एडमिन इलेवन ने 20 ओवरों में 206 रनो का टारगेट क्यू इलेवन को दिया परंतु पूरी टीम 122 रनो पर सिमट गई। विजेता व उपविजेता टीम को कार्यकारी निदेशक संदीप कन्हाई एवं महाप्रबंधक आरके सिंह, योगेंद्र कुमार, सुधीर यादव ने पुरस्कृत किया। कार्य समिति के सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों एवं आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उप महा प्रबंधक सौरभ मिश्रा, विनय अवस्थी, पंकज कटियार, होम सिंह, आफताब अहमद, दीना नाथ शर्मा, अर्जुन तिवारी, छुन्ना कश्यप, रविंद्र यादव, अनिल प्रधान, अनिल दास, अजय पाल सिंह , वेद व्यास, शाबिर अली, अमर सिंह, संतोष पहलवान, आदि के साथ भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
|