स्व. शकुंतला श्रीवास्तव टी20 मैत्री मैच का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | डी.ए.वी. ग्राउंड में स्व. शकुंतला श्रीवास्तव टी20 मैत्री मैच के फाइनल में सेक्रेटरी वारियर्स और प्रेसिडेंट सुपर किंग्स के बीच मुकाबला आयोजित किया गया। मैच में टॉस जीतकर सेक्रेटरी वारियर्स के कप्तान अंकुर ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए, सेक्रेटरी वारियर्स टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इसके जवाब में, प्रेसिडेंट सुपर किंग्स टीम के कप्तान अंकित की अगुवाई में टीम 140 रन पर आल-आउट हो गई, और इस प्रकार सेक्रेटरी वारियर्स ने फाइनल मैच 22 रन से जीतकर इस टूर्नामेंट का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। इसके साथ ही, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए अंकुर प्रिंस को फाइनल मैच और पूरे टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। इसी प्रकार, फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की ट्रॉफी निस्कान्स को और फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक की ट्रॉफी अंकित ओहरी को प्रदान की गई। इसके अलावा, पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज की ट्रॉफी शुभांग को और पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक की ट्रॉफी अनंत खंडेलवाल को दी गई। यह टूर्नामेंट 6 टीमों के बीच खेला गया, जिनमें सेक्रेटरी वारियर्स, कन्वेनर-11, प्रेसिडेंट सुपर किंग्स, आईपीपी डोमिनटर्स, वॉइस प्रेसिडेंट पैंथर्स और टीआर शामिल थीं।फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उपस्थित होकर आयोजन की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम के प्रायोजक धर्मेंद्र श्रीवास्तव और शरद शाह रहे, जिनकी सराहनीय उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष रूप से मान्यता मिली। कार्यक्रम का संचालन सेक्रेटरी राहुल चंद्रा ने उत्कृष्ट और सुव्यवस्थित तरीके से किया, जिससे कार्यक्रम में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई। कार्यक्रम के संयोजक एवं सह-संयोजक रहे: ज्ञान प्रकाश गुप्ता, संजय शुक्ला, आनंद गुप्ता, गगन प्रीत सिंह भाटिया, और शौर्य अवस्थी। इस सफल आयोजन में विशेष सहयोग एवं उपस्थित देने वाले सम्मानित व्यक्तियों के नाम निम्नलिखित हैं अवधेश कुमार मिश्रा (अध्यक्ष), मनीष श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष), राहुल चंद्रा (सेक्रेटरी), दीप कुमार मिश्रा, शरद शेखर श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, मनु अग्रवाल, अनिल साहू, दिनेश चंद्र शुक्ला, अमित पांडेय, विनीत रूंगटा, वैभव गुप्ता, आनंद गुप्ता, शरद सिंगल, अंकुर गोयल, अतुल अग्रवाल, विनय जैन, के. एन. पांडेय, पियूष अग्रवाल, प्रशांत रस्तोगी, नरेंद्र कपूर, विकास गुप्ता, एवं सभी सम्मानित सदस्य।
|