कराटे बेल्ट ग्रीटिंग परीक्षा में खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।कलेक्ट्रेट परिसर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एंड कराटे फेडरेशन इंडिया द्वारा बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया।परीक्षा में मुख्य परीक्षक सिहान बाबुल वर्मा,जनरल सेक्रेटरी योगेंद्र कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष सुनीति शर्मा,सेक्रेटरी राखी कश्यप के द्वारा लगभग 50 खिलाड़ियों की परीक्षा ली।जनरल सेक्रेटरी योगेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि येलो बेल्ट की परीक्षा में संस्कृति शुक्ला,आर्यन पाल, वर्षा पाल, पारस पाल अर्नव अनन्य नारायण मिश्रा, सक्षम गंगवार ,आशु,अहाना, अर्षित अनामिका ,देवांग,यश, आराध्या,समृद्धि,शिवानी एवं ओजस्वी ने पास की।ऑरेंज बेल्ट की परीक्षा में वेद आर्यन पाल,नवनीत,अहाना एवं अनामिका ने परीक्षा उत्तीर्ण की। ग्रीन बेल्ट की परीक्षा में कृषव, वंशिका,अंशिका एवं अनमोल सिंह ने परीक्षा उत्तीर्ण की।अनमोल सिंह ने ब्लू बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की।शाश्वत प्रकाश एवं सार्थक प्रकाश ने पर्पल बेल्ट और अद्विक सिंह एवं अभिज्ञान ने पर्पल व्हाइट एवं ब्राउन थर्ड बेल्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रकाश एवं सभी अभिभावकों ने उत्तीर्ण हुए बच्चों को बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।