तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए के अधीन संचालित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बैंक ऑफ़ बड़ौदा, मुख्य शाखा के सहयोग से डॉक्टर एन के शर्मा, अधिष्ठाता की अध्यक्षता में महाविद्यालय के खेल मैदान में प्रारंभ किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन सत्येंद्र पाल,निदेशक, शारीरिक शिक्षा द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सुरेंद्र सिंह, रीजनल मैनेजर, बैंक ऑफ़ बड़ौदा एवं विशिष्ट अतिथि अजय दुबे, प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा,पंचायती राज महाविद्यालय का स्वागत डॉक्टर एन के शर्मा, अधिष्ठाता द्वारा बुके देकर किया गया। मुख्य अतिथि के साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अधिकारीगण हिमांशु पिप्पल, ब्रांच मैनेजर,प्रदीप एवं प्रशांत मिश्रा भी उपस्थित हुए। आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय द्वारा बुके देकर किया गया।कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार सहाय ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा 100 मीटर रेस का शुभारंभ खेल मैदान पर फीता काटकर किया इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह भदौरिया उप कुलसचिव, डॉ तरुण कुमार महेश्वरी, इंजीनियर, एम ए हुसैन , इंजीनियर बृजेश कुमार, डॉक्टर श्वेता दुबे असद अहमद सहित सभी शिक्षक कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।
|