अजेय जीत का प्रमाणपत्र पाकर अखिलेश बोले,अब होंगे कन्नौज के सपने पूरे
-कन्नौज में अब तक हैट्रिक लगाने वाले अखिलेश को इस बार अजेय बढ़त
-24 सालों में जीते चारो चुनावों में अब तक की सबसे बड़ी जीत
-ढोल नगाड़ों के बीच कन्नौज पहुंचे अखिलेश को पार्टी कार्यालय में समर्थकों की भारी भीड़ के बीच डीएम ने दिया जीत का प्रमाणपत्र
प्रिंस श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता।अजेय विजेता बनकर एक बार फिर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इतिहास बना दिया।बीते 24 सालों में साल 2000 से अपने पहले चुनाव से लेकर इस बार के चौथे चुनाव में अखिलेश की इस चुनाव में इस बार की जीत सबसे बडी जीत इतिहास में दर्ज हो गई।बताते चलें कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने जहां इस बार अपने दरकते हुये गढ़ कन्नौज को बचाने में सफलता पाई, वहीं बीते चुनाव में अपनी सांसद पत्नी डिंपल यादव की हार का बदला भी ले लिया।खास बात तो यह रही कि सपा संस्थापक मुलायम सिंग यादव द्वारा कन्नौज को अपना बेटा अखिलेश जब कन्नौज की जनता को सौंपा गया तो कन्नौज की जनता ने भी पूरी निष्ठा से अखिलेश को हाथों हांथ लिया।और यही कारण रहा कि इस बार अखिलेश की जीत ने इतिहास रच दिया।कन्नौज लोकसभा से साल 2000 में अपना चुनावी सफर शुरू करने वाले अखिलेश ने अपना पहला चुनाव जब साल 2000 में लड़ा तो अखिलेश को 306054 वोट मिले। इसी प्रकार साल 2004 में अखिलेश को 464367 वोट मिले। अभी यह सिलसिला थमा नहीं, साल 2009 का चुनाव हुआ तो अखिलेश ने कन्नौज से हैट्रिक लगाते हुये विरोधियों को चित करके 356895 वोट पाकर अपना जलवा कायम रखा।कन्नौज में चुनावी समर में अपनी मौजूदगी ना होने और मोदी लहर के चलते कन्नौज के लोगों का रुझान बीजेपी की ओर मुड़ता हुआ और सपा का गढ़ दरकता हुआ जब अखिलेश को नजर आया तो 12 साल के एक लंबे अंतराल के बाद इस बार 2024 के चुनाव में एक बार फिर अखिलेश चुनावी मैदान में उतर आये। आखिर अपना खोया हुआ जन प्रतिनिधि पाकर कन्नौज लोकसभा की जनता में जोश सा भर गया। और लोकसभा की जनता ने अखिलेश की जीत को इतिहास रचने का काम कर दिया।अजेय जीत की ओर बढ़ रहे और किसी भी चुनाव में ना हारने वाले अखिलेश इस बार के चुनाव में सबसे अधिक वोट पाकर 642292, अजेय विजेता घोषित हो गये।कन्नौज लोकसभा की कन्नौज सदर,छिबरामऊ, तिर्वा में जहां अखिलेश को बेहतर वोट मिला, वहीं कन्नौज लोकसभा की ही औरैया जिले की विधूना विधानसभा में अखिलेश को ऐतिहासिक वोट 112322 मिले। यहां से किसी भी प्रत्याशी को अब तक मिलने वाला यह वोट अब तक का सबसे अधिक वोट है।इसी प्रकार कानपुर देहात की रसूलाबाद सीट पर अखिलेश को 92888 वोट इस बार के चुनाव में मिले।अपनी चौथी जीत से गदगद अखिलेश की जीत की घोषणा जब मंगलवार को कन्नौज के मतगणना केंद्र मंडी समिति में रिटर्निंग अधिकारी ने की तो सपा समर्थक झूम उठे।जीत का प्रमाण पत्र पाकर पुना रिटर्निंग अधिकारी को देकर बुधवार को जीत का प्रमाण पत्र अखिलेश यादव स्वयं कन्नौज आकर लेंगे यह कहकर दे दिया गया।जिले के सपाई समर्थकों का अखिलेश को कन्नौज आने के आमंत्रण मिला तो बुधवार को सुबह 11.30 बजे अखिलेश यादव अपने काफिले के साथ कन्नौज पहुंचे।यहां तिर्वा कन्नौज मार्ग पार स्थित पार्टी कार्यालय पर जश्न का दौर जारी था। समर्थक ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुये नजर आ रहे थे।अखिलेश के आते ही जय अखिलेश, जिंदाबाद के नारों से सड़कें गूंज उठी।भारी संख्या में स्पाई समर्थकों के अलावा अखिलेश प्रेमियों की भीड़ का सैलाब नजर आने लगा।अखिलेश ने सभी का आभार जताते हुये कन्नौज की जनता को बधाई दी।इसके बाद पार्टी कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी डीएम कन्नौज शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने अखिलेश को जीत का प्रमाणपत्र सौंपा।इस दौरान समर्थकों का जोश हाई रहा और नारेबाजी होती रही।कन्नौज में जश्न का सिलसिला जारी था।