यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा शहर के छः केन्द्रों पर आज
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सीएसए कानपुर समेत प्रदेश के पांचों कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 2024 11 एवं 12 जून 2024 को होगी। ज्ञातव्य हो कि इस वर्ष यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा कराया जा रहा है। सीएसए के कुलसचिव डॉ पी के उपाध्याय ने बताया कि कानपुर में कुल छ:केंद्रों (जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर कानपुर, कैलाश सरस्वती इंटर कॉलेज कृष्णा विहार पनकी रोड कल्याणपुर कानपुर, सेठ मोतीलाल खेरिया एस डी इंटर कॉलेज विष्णुपुरी कानपुर, विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज नवाबगंज कानपुर, कानपुर विद्या मंदिर महिला इंटर कॉलेज स्वरूप नगर कानपुर, शिवाजी इंटर कॉलेज केशव नगर कानपुर) पर प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। जिनमें स्नातक स्तर पर 11 जून को कुल 3330 तथा 12 जून को परास्नातक एवं पीएचडी स्तर के कुल अभ्यर्थी 902 तथा एमबीए में कुल 103 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि 11 जून को स्नातक की प्रवेश परीक्षा प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक छ: केंद्रों पर,तथा परास्नातक एवं पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 12 जून को प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक दो केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जबकि एमबीए की 12 जून को प्रवेश परीक्षा अपराहन 3:00 से 5:00 तक एक केंद्र पर आयोजित कराई जाएगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि प्रवेश परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि कुलसचिव एवं उनकी टीम द्वारा कानपुर के समस्त केंद्रों का भ्रमण कर प्रवेश परीक्षा से संबंधित हो रही तैयारियों का जायजा लिया है।
|