खानकाहे हुसैनी में परचम कुशाई की रस्म हुई अदा
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सुल्तान ए हिंद हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ रह० अलै० के सालाना 813 वां उर्स मुबारक की शुरुआत खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज, कानपुर में हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह पर मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम रहने की दुआ के साथ परचम कुशाई की रस्म अदा की गयी।सुबह हिंद वली भारत में इंसानियत मोहब्बत हिंदू मुसलमान की एकता का पैगाम देने वाले हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ रह० अलै० के सालाना 813 वां उर्स मुबारक खानकाहे हुसैनी मे परचम कुशाई की शुरुआत हाफिज़ मोहम्मद मुशीर ने तिलावते कुरान ए पाक से की, अदबो एहतिमाम, अकीदत जोश के साथ परचम मे केवड़ा, इत्र, गुलाब के हार पेशकश परचम को उठाया गया। परचम के लहराते ही अकीदतमंदों के हुज़ूम ने ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगाए नारो से पूरा इलाका गूँज गया या मोईन हक़ मोईन परचम कुशाई के दौरान अकीदतमंद पढ़ रहे थे। परचम कुशाई के बाद सलात ओ सलाम पेश किया गया और दुआ मे खादिम खानकाहे हुसैनी इखलाक अहमद चिश्ती ने अल्लाह से हुज़ूर सरकार मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली हसन हुसैन के सदके मे गरीब नवाज़ के उर्स की बरकत से हम सब को सच्चे रास्तें पर चलाने वाला बना दे, हमारे मुल्क सूबे व शहर मे अमन व अमान कायम कर मुल्क में खुशहाली तरक्की दे दुआ मे मौजूद तमाम लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा।परचम कुशाई मे इखलाक अहमद चिश्ती, सूफी मोईनउद्दीन तौस्वीं, हाफ़िज़ मोहम्मद कफील हुसैन आदि लोग मौजूद थे।
|