केस्को कर्मियों से अभद्रता करने में युवक पर रिपोर्ट
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। बिना अनुमति खुदाई कर भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त करने और केस्को कर्मियों से अभद्रता के आरोप में अवर अभियंता ने आरोपी युवक के खिलाफ चमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुल्तानगंज निवासी रजनीश गौड़ चमनगंज केवी उपकेंद्र पर अवर अभियंता पद पर तैनात हैं।
उनके मुताबिक उन्नाव जनपद के बहिति गोपालपुर गांव निवासी रामनरेश ने 31 दिसंबर की शाम सब स्टेशन अंतर्गत बिना सूचना दिए खुदाई की। इससे हुमायूंबाग फीडर की 11 केवी भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त हो गई और करीब 1020 उपभोक्ता प्रभावित हुए। अभियंता के मुताबिक रामनरेश से केबल को ठीक कराने को कहा तो उसने इन्कार कर दिया। उनसे कर्मचारियों ने अभद्रता की। एडीसीपी सेंट्रल मनोज पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।