राजकीय महिला महाविद्यालय ने मनाया योग दिवस
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस वाराणसी।आज राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्ल्यू वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेवक छात्राएं एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण ने योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सौम्या शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर गोमतेश्वर पाल , डॉक्टर साधना अग्रवाल एवं प्राचार्य प्रोफेसर शुभलक्ष्मी त्रिपाठी ने छात्राओं को एवं सभी योगाभ्यासियों को विभिन्न प्रकार के योग एवं प्राणायाम से परिचित कराया। इस अवसर पर छात्राओं सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भ्रामरी, हनुमान दंड जैसे अनेक प्रकार के योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्राओं एवं अध्यापकों ने प्रतिदिन योग करने हेतु शपथ ली। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कमलेश कुमार तिवारी, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. अनुज कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक श्री निरंजन पांडे, दुर्गा आदि उपस्थित रहे।