27 सितंबर के टेस्ट मैच के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम देखने पहुंचे अधिकारी
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से ग्रीनपार्क स्टेडियम को टेस्ट मैच मिला है। इस मैच को यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी पूरी जोरशोर के साथ लग गए है। इसी को देखते शीर्ष पदाधिकारियों ने ग्रीनपार्क का हाल जाना। क्या-क्या इंतजाम किए जाने है इसके बार में जानकारी ली।
ग्रीनपार्क को तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच मिला है। 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ग्रीनपार्क में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। यूपीसीए के सचिव अरविंद श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव रियासत अली, सीईओ अंकित चटर्जी और नोडल सुजीत ने ग्रीनपार्क का स्थलीय निरीक्षण किया।स्टेडियम की दर्शक क्षमता, जर्जर दीर्घा, मैच आयोजन, सीट प्रबंधन सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। ग्रीनपार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच नंवबर 2021 में खेला गया था। दर्शक क्षमता को देखते हुए सबसे पहले जर्जर सीट को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा। ग्रीनपार्क के नोडल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेडियम मैच के लिए तैयार हैपं। मैच का आवंटन पत्र मिलने के बाद यूपीसीए के पदाधिकारी कई चरणों में स्टेडियम को टेस्ट के लिए तैयार करेंगे। ग्रीनपार्क में पहली बार मैच खेलने के लिए बांग्लादेश की टीम कानपुर आएगी। यहां पर टेस्ट मैच में भारत को श्रीलंका, पाकिस्तान की टीम अभी तक नहीं हरा पाई है। अब पहली बार ऐसा होगा जब ग्रीनपार्क में खेलने आ रही बांग्लादेश तीसरी एशियाई टीम होगी।