बच्ची का नौ माह इलाज कर उसे स्वस्थ्य किया ,भेजा लखनऊ बाल गृह
U- नौ माह तक चला बच्ची का एनआईसीयू में इलाज
U- डॉ ए.के.आर्या और प्रचार्य ने बच्ची को दिया नया जीवन
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध लाला लाजपत राय चिकित्सालय के बाल रोग विभाग के एनआईसीयू में नौ माह से भर्ती बच्ची (पूनम) का इलाज कर उसे स्वस्थ्य किया गया और फिर उसे डिस्चार्ज कर लखनऊ के राजकीय बाल गृह भेजा रवाना कर दिया गया।
गौरतलब है कि 19 सितंबर 2023 की शाम रनियां कानपुर देहात से आयी एक प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया। बच्ची जन्म के समय मात्र डेढ़ किलो वजन की थी और प्री मैच्योर होने के करण उसे अन्य दिक्कतें भी थीं। जन्म देने के बाद ही प्रसूता अपने पति के साथ उसे छोड़कर चली गई। बच्ची के माता पिता के छोड कर चले जाने के बाद जब डाक्टरो ने बच्ची के माता पिता की तलाश शुरू की तो नाम पता फर्जी निकला। ऐसे में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो0 डॉ संजय काला और बाल रोग विभाग के एचओडी डॉ. अरुण आर्य की देखरेख में बच्ची को एनआईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया। दो महीने तक विभागाध्यक्ष डॉ. एके आर्या और उनकी टीम ने लगातार बच्ची का उपचार किया और उसकी जान बचाई। डॉ ए.के.आर्या ने बताया कि रोज दो लीटर दूध बच्ची के लिए आता था। बिदाई के समय एनआईसीयू के बाहर आई बच्ची को प्राचार्य डॉ संजय काला ने दुलार किया और उसे आशीवार्द दिया साथ ही डॉ अरूण आर्या और उनकी टीम की तरीफ करते हुए पुरस्कृत कररने की बात कही। वहीं जिस बच्ची को स्टॉफ नर्सो और डाक्टरो ने 10 माह तक पाला और उसका नाम पूनम रखा। उसकी बिदाई के समय नर्सें और डॉक्टर्सं की आंखे नम हो गई। लखनऊ से आयी टीम पूनम को अपने साथ लखनऊ के राजकीय बाल गृह ले गई। बच्ची पूनम की विदाई के समय मुख्य रूप से प्रमुख अधीक्षक डॉ आर के सिंह, डॉ विनय कटियार समेत बाल रोग विभाग का स्टाफ मौजूद रहा।