फुटबॉल में स्पोर्ट स्टेडियम व कब्बडी में शिवाजी योद्धा क्लब ने मारी बाजी
-फुटबॉल में जिले की आठ टीमों व कबड्डी में 10 टीमों ने किया प्रतिभाग
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ प्रिंस श्रीवास्तव
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। खेल निदेशालय के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय सौरिख के तत्वधान में हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) पर लगातार दो दिन से हो रही प्रतियोगिताओं में शुक्रवार को फुटबॉल तथा शनिवार को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पोर्टस स्टेडियम हरभानपुर सौरिख में शुक्रवार को आयोजित फुटबॉल मैच में जनपद की 8 टीमों ने प्रतिभाग किया फाइनल में स्पोर्ट्स स्टेडियम सौरिख बनाम बाबा केशवराय इंटर कॉलेज के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में स्पोर्ट्स स्टेडियम सौरिख 2-0 से विजयी रही।जिला स्तरीय जूनियर बालक कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में जनपद की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेलो इंडिया सेंटर सौरिख बनाम शिवाजी योद्धा क्लब कन्नौज के बीच खेला गया।कबड्डी मैच में शिवाजी योद्धा क्लब कन्नौज 17-16 से विजयी रही।निर्णायक प्रदीप कुमार, दुर्गेश कुमार,अमित राजपूत, हर्षित यादव,आकाश वर्मा,संजय प्रताप पाल,नूरेश नूर मौजूद रहे।विजेता और उप विजेता खिलाड़ी टीमों को क्रीड़ा अधिकारी नूर हसन द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।