टेस्ट मैच के लिए टिकट बिक्री दो दिन में, छात्रों को फ्री
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से होने वाले भारत और बंगलादेश टेस्ट मैचों की टिकट की शुरुआत 200 रुपए से होगी। दो-तीन दिन के अंदर जी टिकट भी मिलना शुरू हो जाएगी।
रविवार को वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक भी की। भारत और बंगलादेश टेस्ट मैच में शहर के स्कूली बच्चों को निशुल्क में मैच दिखाया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को पहल करनी होगी। हर दिन 300 छात्रों को फ्री में मैच दिखाने का लक्ष्य है। बैठक में वेन्यू डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि आगामी मैच के लिए टिकट बिक्री का काम दो-तीन दिन के अंदर शुरू कर दिया जाएगा। ऑनलाइन टिकट बुक माई शो से मिलेंगी। वहीं, लोकल टिकट काउंटर बनाने पर अभी विचार किया जा रहा है। शहर के अलग अलग 3 स्थानों पर काउंटर बनाए जाएंगे। वहीं, बैठक में टिकटों के मूल्य को लेकर भी चर्चा हुई। इसमें फिलहाल यह तय किया गया है कि इस बार प्रति दिन के हिसाब से टिकट बांटी जाएगी, ताकि भीड़ अचानक से स्टेडियम न पहुंचे, जिसमें सबसे कम कीमत की टिकट का मूल्य 200 रुपये निर्धारित किया गया है। यह टिकट स्टूडेंट गैलरी के लिए रखी गई हैं। यदि कोई पांचों दिन की टिकट एक साथ लेना चाहेगा तो उसके लिये डिस्काउंट भी किया जाएगा। यानी उसे 1000 रुपये से कम में ही टिकट मिल जाएगी। वहीं सबसे महंगे टिकटों में स्टेडियम बॉक्स की होगी, जिसकी कीमत दस से पंद्रह हजार तक होगी। ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहली बार मूक-बधिर बच्चों को भी फ्री में मैच दिखाया जाएगा। इसके लिए मैच का कोई एक दिन निर्धारित किया जाएगा। यूपीसीए के अधिकारी ने बताया कि हम इस नई पहल को लागू करने को लेकर खासे उत्साहित हैं। इसके लिए जिला प्रशासन से बात की जाएगी।
|