खिलाड़ियों को कराटे प्रतियोगिता पर तकनीकी की दी जानकारी |
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | महिला महाविद्यालय में छात्राओं को सिखाया गया कराटे के नियम व तकनीक महिला महाविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज किदवई नगर में शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष डॉक्टर दीपाली निगम के द्वारा 14 दिवसीय आत्मरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर अंजू चौधरी और शारीरिक शिक्षा विभागअध्यक्ष डॉ दीपाली निगम के द्वारा किया गया इस अवसर पर आल कानपुर कराटे डू ऐसोसिएशन के प्रमुख प्रशिक्षक सिंहान सुनील सुनील श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय में खेले जाने वाली कराटे प्रतियोगिता के तकनीकी और उनके नियमों से अवगत कराया और काता और कुमिते का भी प्रशिक्षण दिया और उनके सहयोगी प्रशिक्षक राहुल कटिहार, सिद्धांत श्रीवास्तव ,मुस्कान ,टिशा श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों को काता व कुमिते की तकनीक करके दिखाई कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू चौधरी सिहान सुनील श्रीवास्तव को तुलसी का पौधा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया |
|