गांधी जयंती पर समाज कल्याण मंत्री ने खरीदे खादी के कपड़े
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ आलोक प्रजापति
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। गांधी जयंती पर समाज कल्याण मंत्री सरायमीरा स्थित खादी आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने कुर्ता-पायजामा के कपड़े और तौलिया खरीदे। उन्होंने कहा कि खादी के कपड़े स्वदेशी हैं और शरीर के लिए आरामदायक होते हैं। इनका अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहिए।भारत सरकार और यूपी सरकार खादी कपड़ों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है।इसी के तहत बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण सरायमीरा स्थित स्वराज्य आश्रम खादी भण्डार पहुंचे। यहां शाखा प्रबंधक हरिनारायण अवस्थी ने उन्हें खादी के कई प्रकार के कपड़े दिखाए।उन्होंने कुर्ता-पायजामा के कपड़े खरीदे और तौलिया भी लिए।कपड़ों का भुगतान करने पर उनको रशीद दी गई। यहां उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की कि खादी के कपड़े शरीर को आराम देने वाले होते हैं और ये पूरी तरह से स्वदेशी होते हैं। इन कपड़ों का इस्तेमाल हम अभी को करना चाहिए।भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया, व्यापारी नेता अनिल गुप्ता, विवेक पाठक समेत अन्य मौजूद रहे।