सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय गणित ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन
कन्नौज ब्यूरो पवन श्रीवास्तव के साथ संदीप शर्मा
हिंदुस्तान न्यूज एक्सप्रेस कन्नौज संवाददाता। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास, तार्किक, संस्कृति बोध कराने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में ज्ञान-विज्ञान, गणित और संस्कृति बोध प्रनमंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। भारतीय शिक्षा समिति कानपुर प्रांत के प्रदेश निरीक्षक अयोध्या प्रसाद मिश्र व कस्बे के डीएन इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रामौतार यादव, प्रवक्ता सीपी मिश्रा व विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता ने मां सरस्वती कर चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरस्वती विद्या मंदिर कन्नौज से 18 व शिशु मंदिर विद्यालयों के 5 सैकड़ा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विज्ञान और गणित के प्रदर्शन, पत्र वाचन, मॉडल, प्रनमंच जैसी विधाओं में छात्रों की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। नवाचार के लिए मॉडल की प्रस्तुति भी शानदार रही। संस्कृति के भाव को आगे बढ़ाती लोक गायन व नृत्य, मूर्ति कला की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। छात्रों में विचारों और कहानी की विधा को बढ़ाते कथा-कथन, आशु भाषण में सहभागिता रही। गणित,ज्ञान-विज्ञान,संस्कृति,संस्कृत पत्रवाचन में छात्रों का प्रदर्शन प्रांसनीय रहा। विजय छात्रों में कस्बे के विद्या मंदिर के छात्र यशवर्धन ने, विज्ञान प्रदशर्न में रोबोटिक्स सेंसर कार को प्रथम स्थान, संस्कृति प्रनमंच में किशोर वर्ग में विद्यालय के ही सक्षम, युग जीत और कार्तिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वैदिक गणित में बाल वर्ग छिबरामऊ विद्यामंदिर को प्रथम स्थान, नृत्य कला व मूर्ति कला में श्याम नगर फर्रुखाबाद विद्या मंदिर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार, प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान किए गए।कार्यक्रम समापन पर प्रधानाचार्य अनिल मिश्रा ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने व प्रतियोगिताओं को निष्पक्ष रूप से संपन्न करवाने के लिए निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया।