यूपीयूएमएस में मनाया गया "विश्व दृष्टि दिवस"
*समय-समय पर बच्चों की आंखों की जांच अवश्य करवानी चाहिए- कुलपति
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस इटावा सैफई ।हर वर्ष अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को दुनिया भर में "विश्व दृष्टि दिवस" मनाया जाता है, यूपीयूएमएस में ऑप्टोमेट्री विभाग में "बच्चों अपनी आंखों से प्यार करो" की थीम पर इस दिवस को मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो डॉ प्रभात कुमार सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल डिजिटल और गैजेट की दुनिया में बच्चे कहीं ना कहीं उनके संपर्क में रहते हैं इसीलिए समय-समय पर बच्चों की आंखों की जांच अवश्य करवानी चाहिए इसीलिए उन्होंने सभी मेडिकल छात्रों और संकाय सदस्यों को पूर्ण समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ वंचितों की सेवा करने का संकल्प लेने को कहा और कहा कि आप लोग सामाजिक रूप से भी लोगों को आंखों की देखभाल के प्रति जागरूक बनाएं।
ऑप्टोमेट्री विभाग के एचओडी डॉ. कमल पंत ने ऑप्टोमेट्री के छात्रों और पेशेवरों को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वोत्तम संभव नेत्र देखभाल प्रदान करने के लिए समाज से जुड़े रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इसलिए यह बहुत आवश्यक है बच्चों कि हम बचपन में ही प्रारंभिक दृष्टि जांच करवा लें।
उन्होंने बताया कि ऑप्टोमेट्री विभाग में 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक वाद विवाद प्रतियोगिता, कविता पाठ, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर, रंगोली बनाने की प्रतियोगिताएं जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया और उनकी भागीदारी और प्रयासों की सराहना की गई। कार्यक्रम में कुल सचिव डॉ चंद्रवीर, डॉ आदित्य त्रिपाठी, डॉ प्रीति यादव एवं रीवा रेचल उपस्थिति रहीं।