प्राइमरी स्कूल के छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री की गई वितरित
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर | सेन पश्चिम पारा शिवदीन पुरवा स्थित प्राइमरी स्कूल में आई वाई डीएफ एवं मेगा ग्लोबल मार्ट के द्वारा छात्र छात्राओं को पाठ्य सामग्री तथा खाद्य पदार्थ वितरित किए गए। मेगा ग्लोबल मार्ट के डायरेक्टर मनोज सचान ने बताया कि संस्था के द्वारा विगत वर्षो से निरंतर नन्हे निर्धन नौनिहालों को बेहतर शिक्षा तथा उचित चिकित्सा का कार्य किया जा रहा है। आज इसी श्रंखला में तकरीबन 50 छात्र छात्राओं को साबुन मंजन ब्रश कापिया सहित अन्य वस्तुएं भेट की गई। बच्चो को संबोधित करते हुए मनोज सचान ने कहा कि बिना गुरु के जीवन पशुओं के सामान हो जाता है। आप मनुष्य तभी है जब आपको किसी दुख में दुख तथा सुख में सुख का अहसास हो। नन्ही छात्रा से विद्यालय में शिक्षा ग्रहण में सबसे जरूरी वस्तु की आवश्यकता की बात पूछने पर छात्रा ने पाठ्य सामग्री तथा अच्छे शिक्षक उपलब्ध होने की बात कही। नन्हे बच्चों को जैसे ही कोल्डड्रिंक और समोसा भेंट किया गया नन्हे बच्चे खुशी से झूम उठे। बच्चो ने सामूहिक रूप से खूब पढ़ेंगे खूब बढ़ेंगे के जोरदार नारे लगाकर आम जनमानस को संदेश दिया। इस दौरान मुख्य रूप से दिनेश प्रजापति अशोक मौर्या अनूप सिंह रविंद कुमार कुलदीप सचान जय किशन चौबे सौरभ सचान सीमा कटियार आशीष पाल प्रधानाध्यापक रजनी सचान फरुख उस्मानी प्रीति शुक्ला अंजू तिवारी शैलजा सिंह शिखा श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।
|