बैंक में शॉर्ट सर्किट लगी आग, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने पाया काबू
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर। नवाबगंज में शॉर्ट सर्किट से बैंक के एसी में आग लग गई। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और महज आधे घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। बैंक स्टाफ भी मौके पर पहुंचा, लेकिन समय रहते आग बुझने से बड़ा हादसा टल गया। छुट्टी के दिन एसी में कैसे शॉर्ट सर्किट हुआ। एसी खुला छूटने का बैंक प्रबंधन जांच कर रही है।
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आजाद नगर नवाबगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक में रविवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पड़ोसियों ने बैंक से धुआं निकलते देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही बैंक स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। बैंक के अंदर धुआं भरने से सामान, छत और दीवारें काली जरूर पड़ गईं। फिर भी कोई सामान जला नहीं। सीएफओ ने बताया कि समय रहते फायर ब्रिगेड के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया। जांच के दौरान सामने आया कि एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, जल्दी में एसी खुला छूट गया था और उसमें शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लगी है।